चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. 2024 में पहले लोकसभा चुनाव और उसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा में बीजेपी ने संगठन को और ताकतवर बनाने के लिए बूथ लेवल की बैठक भी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं संगठन के साथ-साथ पार्टी के वर्तमान और पूर्व विधायकों को भी इसके लिए पार्टी तैयार कर रही है.
पार्टी के केंद्रीय संगठक वी. सतीश बूथ स्तर पर रणनीति बनाने के लिए 3 दिन के हरियाणा दौरे पर हैं. वो खुद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को करनाल पहुंचकर उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, सीएम मनोहर लाल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं मंगलवार को उन्होंने पहले पंचकूला में माता मनसा देवी मंडल की कार्यकारिणी को संबोधित किया. उसके बाद शाम को हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायकों और मंत्रियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की. वी. सतीश बुधवार को भी सोनीपत में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
इधर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब भी चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. वे तैयारियों के साथ-साथ पूर्व विधायकों और पार्टी नेताओं से फीडबैक भी ले रहे हैं. जिसमें न सिर्फ वे पार्टी के पूर्व विधायकों से 2019 के चुनाव में हार की वजहों को जान रहे हैं बल्कि आगे कैसे चलना है, इस पर भी मंथन कर रहे हैं. इतना ही नहीं वे चुनाव से पहले हाशिये पर गए नेताओं को भी बातचीत के लिए बुला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनाव का टेंशन, अधिकारियों पर ऐक्शन: हरियाणा में इलेक्शन से पहले सरकार के सख्त फैसले, क्या बीजेपी को मिलेगा फायदा?
इन सब के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ हरियाणा में गुजरात और मध्य प्रदेश की तर्ज पर संगठनात्मक विस्तार करने में जुटे हैं. हरियाणा में भी बीजेपी संगठन पन्ना प्रमुख तक पहुंच गया है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष की मानें तो पार्टी के पांच लाख सक्रिय कार्यकर्ता संगठन की असली ताकत हैं. अब वे पन्ना समिति बनाने की तैयारी में हैं. जिससे प्रदेश में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज तैयार कर सके. दरअसल गुजरात में लगातार बीजेपी की जीत का मंत्र उसके पन्ना प्रमुख माने जाते हैं. पीएम मोदी भी पन्ना प्रमुखों की तारीफ कर चुके हैं. माना जाता है कि गुजरात में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों का कैडर इतना मजबूत है कि एक-एक वोटर तक वो पहुंच सकते हैं.
बीजेपी के संगठन को मजबूत करने की रणनीति से क्या प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी. इस पर राजनीति मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी आज जिस बुलंदी पर देश में है, उसमें उसके जमीनी स्तर पर संगठन का बड़ा योगदान है. वे कहते हैं कि किसी भी पार्टी की मजबूती उसके संगठन और कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है. ऐसे में बीजेपी जानती है कि संगठन है तो सत्ता उनसे दूर नहीं रहेगी. प्रोफेसर गुरमीत कहते हैं कि संगठन के कमजोर होने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी से पार्टी का क्या हाल होता है, ये वर्तमान में कांग्रेस पार्टी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मिशन 2024: सभी दल जुटे मैदान में, बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और इनेलो ने बनाई ये खास रणनीति