नई दिल्लीः हरियाणा में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक दलों में टिकटों की मारामारी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी में टिकट के लिए सबसे अधिक रस्साकसी चल रही है. इसी कड़ी में टिकटों के मंथन को लेकर बीजेपी दिल्ली हरियाणा भवन में बैठकों का दौर लगातार जारी है. कुछ ही देर पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी कोर कमेटी की बैठक ली. सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक बैठकों का ये दौर यूं ही जारी रहेगा.
सीएम से मुलाकात
दिल्ली हरियाणा भवन में टिकटों को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए विधायक और नेता लाइनों में लगे हैं. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. इसके अलावा सांसद अरविंद शर्मा, सांसद रमेश कौशिक भी मुख्यमंत्री से मिले हैं. वहीं टिकटों की आश लगाए बैठे करीब आधा दर्जन से ज्यादा विधायक भी हरियाणा भवन में मौजूद हैं.
सीटों की मारामारी!
गौरतलब है कि बीजेपी में एक-एक सीट पर दस से बीस तक दावेदार हैं. चार दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी के पास पांच-पांच सीरियस उम्मीदवार लाइन में हैं. इन उम्मीदवारों की छंटनी किसी चुनौती से कम नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन हालांकि कई बार यह संकेत दे चुके कि टिकट एक को ही मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः टिकट की टक्करः बीजेपी में लंबी लाइन तो कांग्रेस में भी 90 टिकटों के 1200 दावेदार!
इन सीटों पर नहीं कोई मजबूत दावेदार!
उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए अब तक आधा दर्जन बार बैठकें हो चुकी हैं. 29 सितंबर को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसमें हरियाणा के टिकटों का फैसला संभव है. बीजेपी ने 60 सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के पैनल तैयार किए हैं, जबकि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और टोहाना में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के एक-एक नाम ही लिस्ट में हैं. सूत्रों का कहना है कि ऐलनाबाद, डबवाली, रतिया, नलवा, जुलाना, दादरी, झज्जर, नूंह, पुन्हाना, गन्नौर, नरवाना सहित कई सीटों पर पार्टी के पास कोई अपना मजबूत उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में इन सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पार्टी की मजबूरी है. इस दौरान संघ की ओर से सुझाए गए नामों को वरीयता दी जाएगी.
मंत्रियों पर दोबारा खेला जाएगा दाव!
सूत्रों के अनुसार मनोहर कैबिनेट के एक या दो मंत्रियों को छोड़कर सभी को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. किसी मंत्री के टिकट कटने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. सिरसा में यदि बीजेपी ने किसी और को टिकट दिया तो राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज इंद्री सीट से उतारे जा सकते हैं. सोनीपत में महिला एवं बाल विकास तथा शहरी निकाय मंत्री कविता जैन के पति राजीव जैन को चुनावी रण में उतारा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, हरियाणा में ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक