चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर जिले के सभी बूथ पर पार्टी का झंडा फहरा कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में स्थापना दिवस को लेकर विशेष उत्साह देखा गया.
चरखी दादरी: बबीता फौगाट भाजपा चरखी दादरी में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयाजित कई कार्यक्रमों में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने घरों की छत पर पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों का अनुशरण करने की बात कही.
वहीं बबीता फौगाट किसान आंदोलन के चलते हो रहे बहिष्कार को लेकर उन्होनें कहा कि किसानों से भाजपा नेताओं को नहीं कोई भय है. सरकार सब जानती हैं कि कौन किसानों का विरोध कर रहे हैं. सरकार का बहिष्कार करने की बजाए समाज को तोड़ने या जुर्म करने वालों का बहिष्कार करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल खट्टर की चेतावनी, बोले- हमारे संयम को कमजोरी ना समझा जाए
भिवानी: तोशाम बाइपास पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने शिरकत की तथा पार्टी कार्यालय के समक्ष पार्टी का ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी.
वहीं पूर्व मंत्री और विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी भिवानी में अपने निजी कार्यालय पर कार्यकर्ता के संग पार्टी का झंडा फहराया और लड्डू बांटकर खुशी मनाई. इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा दो और सौ सीटों से नहीं घबराती. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे भाजपा दक्षिण भारत मे अपना परचम लहराएगी.
ये भी पढे़ं- अंबाला: शंभू टोल प्लाजा पर किसानों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का एलान
पंचकूला: जिला पंचकूला के सेक्टर-12A में बूथ नंबर 95 में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना. संबोधन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बच्चों से केक कटवा कर भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मनाया.