चंडीगढ़: 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की वोटिंग से पहले हर दल बाड़े बंदी में जुटा हुआ है. अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को पिछले करीब एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिजॉर्ट में ठहराया हुआ है. वहीं आज राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election in haryana) को लेकर बीजेपी और जेजेपी भी मंथन करेगी. बताया जा रहा है कि न्यू चंडीगढ़ स्थित सुखविलास रिजॉर्ट में आज होने वाली बैठक में वोटिंग की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ये सभी विधायक रिजॉर्ट में ही रुकेंगे.
बैठक में कौन-कौन होगा- इस बैठक में सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए गजेंद्र शेखावत, समेत बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जेजेपी के सभी 10 विधायकों के अलावा सभी निर्दलीय विधायक (BJP JJP meeting on Rajya Sabha Election) भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
वोटिंग पर होगा मंथन- आज होने वाली बैठक में विधायकों को वोटिंग की जानकारी दी जाएगी. हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. जिनमें से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है और बीजेपी ने इस सीट के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के कुल 40 विधायक हैं जबकि जीत के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. ऐसे में कृष्ण लाल पंवार की जीत पक्की है.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये बैठक कांग्रेस की तरह नहीं है जो कई दिन पहले सैकड़ों किलोमीटर दूर होटल में घेराबंदी कर दी. हमारी बैठक चुनाव से पहले होने वाली आम बैठक है जिसमें चुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही विधायकों वोटिंग को लेकर जानकारी दी जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग में छोटी सी गलती से वोट कैंसिल हो सकता है. वोटों की संख्या कम है और नुकसान ना हो इसलिये विधायकों को वोटिंग कैसे करनी है और किन बातों का ध्यान दिया जाना है इसकी जानकारी दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास 31 विधायक है लेकिन क्या ये सभी 31 विधायक कांग्रेस को वोट देंगे ? कुलदीप बिश्नोई समेत कई विधायक हैं जो कांग्रेस उम्मीदवार की बजाय अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देना चाहते हैं, ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के भी जीतने की उम्मीद है. दूसरी सीट के लिए कड़ा मुकाबला है.
दूसरी सीट पर माथापच्ची- 10 जून को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायकों का रायपुर पहुंचना हो या फिर बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय विधायकों का चंडीगढ़ में बैठक. ये पूरी माथापच्ची दूसरी सीट के लिए हो रही है. राज्यसभा की पहली सीट बीजेपी को मिलना तय है तो दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तकेय शर्मा आमने-सामने होंगे. कांग्रेस के पास 31 विधायक तो हैं लेकिन पार्टी की अंदरूनी कलह अजय माकन की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. कुलदीप बिश्नोई से लेकर किरण चौधरी जैसे विधायक रायपुर नहीं गए, हालांकि हुड्डा कह रहे हैं कि उनके पास जीत के लायक नंबर मौजूद हैं.
उधर कार्तिकेय शर्मा ने जेजेपी के समर्थन से नामांकन भरा था. उसके बाद बीजेपी ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही है. इस हिसाब से जेजेपी के सभी 10 विधायक और पहली सीट के लिए 31 वोट देने के बाद बीजेपी के 9 विधायकों का समर्थन भी उन्हें मिल जाएगा. जानकार मानते हैं कि इस हिसाब से निर्दलीय विधायकों का वोट भी उन्हें मिलना तय है. और अगर फिर भी बहुमत का आंकड़ा कार्तिकेय शर्मा से दूर रहता है तो कांग्रेस के नाराज विधायकों की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी.