दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है.शुरुआती रुझानों में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी की अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां स्मृति ईरानी उन्हें टफ फाइट दे रही हैं.
पीएम करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात
बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. शाम करीब 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दिल्ली दफ्तर पहुंचेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद बीजेपी की ओर से आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है.
बीजेपी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
एग्जिट पोल्स और रुझानों में बीजेपी को मिल रहे बहुमत के बाद कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. केंद्रीय मंत्रीमंडल को कल दिल्ली बैठक के लिए बुलाया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी बैठक में अपनी आगे की रणनीति तय कर सकती है.