ETV Bharat / state

राजस्थान की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल - बिग बॉस प्रतिभागी गोरी नागोरी

उसकी अदाएं दिलकश हैं. उसकी स्टाइल शकीरा जैसी है. कातिल डांस के चलते उसके दीवाने उसे शकीरा कहते हैं. वहीं उसके देसीपन ने उसे हरियाणा की 'चीज कसूती' बना दिया.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 8:09 PM IST

Rajasthan Shakira Gori Nagori
वेस्टर्न लुक में डांस करती गोरी नागोरी.

चंडीगढ़: हम बात कर रहे हैं राजस्थानी डांसर और सिंगर गोरी मलिक उर्फ गोरी नागोरी (Rajasthani Shakira Gori Nagori) की. गोरी नागोरी रहने वाली तो राजस्थान की हैं लेकिन हरियाणा भी उनका दिल खोलकर स्वागत करता है. हरियाणवी गानों पर डांस के चलते गोरी हरियाणा में भी फेमस हैं. गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस में उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी हर तरह के ड्रेस में नजर आती हैं. इंस्टाग्राम से ली गई फोटो.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ये अवतार आपने नहीं देखा होगा, नई अदा से सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

गोरी नागोरी मुख्य तौर पर मॉडल और स्टेज परफॉर्मर हैं. गोरी राजस्थान समेत हरियाणा में भी अपने डांस के चलते खासी लोकप्रिय हैं. सपना चौधरी की तरह गोरी हरियाणवी गानों पर भी परफॉर्म करती हैं. उनके गाने जब भी आते हैं वो धूम मचाने के लिए काफी होते हैं. गोरी नागोरी इंस्टाग्राम पर भी हरियाणवी गानों पर रील बनाती हैं. उनकी रील उनके दीवानों को घायल करने के लिए काफी हैं. गोरी की स्टाइल कोलंबिया की डांसर और सिंगर शकीरा जैसी है. उनके हिप्स डांस शकीरा से प्रेरित होते हैं. इसीलिए उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
नागोर जिले की रहने के चलते उनका नाम गोरी नागोरी हो गया.

गोरी नागोरी बिग बॉस 16 की बेहद चर्चित प्रतिभागी रही हैं. बिग बॉस ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. सलमान खान भी उनके डांस के दीवाने हैं. सलमान के साथ गोरी नागोरी ने एक परफॉर्मेंस भी किया. बिग बॉस में जाने के बाद गोरी नागोरी पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं. गोरी नागोरी अपने गानों के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हरियाणवी गाने उनकी खास पसंद हैं. उनकी दिलकश अदा और स्टाइल पर उनके चाहने वाले फिदा हो जाते हैं.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है.

नागौरी का राजस्थानी गीत 'ले फोटू' यूट्यूब पर बहुत चर्चित हुआ. Youtube पर इस गाने के 585 मिलियन व्यू हैं. उनके पास राजस्थान और हरियाणा के गानों पर नृत्य करने की एक विशिष्ट शैली है. गोरी अपने चाहने वालों के लिए इंस्टारग्राम पर वीडियो डालती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डांस काफी देखे जाते हैं. बताया जाता है कि शकीरा के डांस को देखकर गोरी नागोरी उनकी तरह डांस करने लगीं. गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका डांस और उनकी चाल कोलंबियाई गायिका और डांसर शकीरा से मिलती जुलती है.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी अपने डांस के लिए जानी जाती हैं.

गोरी नागोरी ने मराठी बिग बॉस सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. गोरी मलिक का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ. स्टेज परफॉर्मेंस के लिए ही उनके नाम गोरी के साथ जिले का नाम भी जुड़ गया. जिसके बाद उनका नाम गोरी नागोरी पड़ गया. गोरी ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के नागौर के घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल से की. जबकि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से उन्होने स्नातक पूरा किया.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपने हुस्न से 'मर्डर' करने वाली हरियाणा की ये 'कातिल' हीरोइन याद है आपको, आजकल सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

Rajasthan Shakira Gori Nagori
वेस्टर्न लुक में डांस करती गोरी नागोरी.

चंडीगढ़: हम बात कर रहे हैं राजस्थानी डांसर और सिंगर गोरी मलिक उर्फ गोरी नागोरी (Rajasthani Shakira Gori Nagori) की. गोरी नागोरी रहने वाली तो राजस्थान की हैं लेकिन हरियाणा भी उनका दिल खोलकर स्वागत करता है. हरियाणवी गानों पर डांस के चलते गोरी हरियाणा में भी फेमस हैं. गोरी नागोरी बिग बॉस सीजन 16 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस में उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी हर तरह के ड्रेस में नजर आती हैं. इंस्टाग्राम से ली गई फोटो.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ये अवतार आपने नहीं देखा होगा, नई अदा से सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

गोरी नागोरी मुख्य तौर पर मॉडल और स्टेज परफॉर्मर हैं. गोरी राजस्थान समेत हरियाणा में भी अपने डांस के चलते खासी लोकप्रिय हैं. सपना चौधरी की तरह गोरी हरियाणवी गानों पर भी परफॉर्म करती हैं. उनके गाने जब भी आते हैं वो धूम मचाने के लिए काफी होते हैं. गोरी नागोरी इंस्टाग्राम पर भी हरियाणवी गानों पर रील बनाती हैं. उनकी रील उनके दीवानों को घायल करने के लिए काफी हैं. गोरी की स्टाइल कोलंबिया की डांसर और सिंगर शकीरा जैसी है. उनके हिप्स डांस शकीरा से प्रेरित होते हैं. इसीलिए उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
नागोर जिले की रहने के चलते उनका नाम गोरी नागोरी हो गया.

गोरी नागोरी बिग बॉस 16 की बेहद चर्चित प्रतिभागी रही हैं. बिग बॉस ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. सलमान खान भी उनके डांस के दीवाने हैं. सलमान के साथ गोरी नागोरी ने एक परफॉर्मेंस भी किया. बिग बॉस में जाने के बाद गोरी नागोरी पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं. गोरी नागोरी अपने गानों के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हरियाणवी गाने उनकी खास पसंद हैं. उनकी दिलकश अदा और स्टाइल पर उनके चाहने वाले फिदा हो जाते हैं.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है.

नागौरी का राजस्थानी गीत 'ले फोटू' यूट्यूब पर बहुत चर्चित हुआ. Youtube पर इस गाने के 585 मिलियन व्यू हैं. उनके पास राजस्थान और हरियाणा के गानों पर नृत्य करने की एक विशिष्ट शैली है. गोरी अपने चाहने वालों के लिए इंस्टारग्राम पर वीडियो डालती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डांस काफी देखे जाते हैं. बताया जाता है कि शकीरा के डांस को देखकर गोरी नागोरी उनकी तरह डांस करने लगीं. गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका डांस और उनकी चाल कोलंबियाई गायिका और डांसर शकीरा से मिलती जुलती है.

Rajasthan Shakira Gori Nagori
गोरी नागोरी अपने डांस के लिए जानी जाती हैं.

गोरी नागोरी ने मराठी बिग बॉस सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. गोरी मलिक का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में हुआ. स्टेज परफॉर्मेंस के लिए ही उनके नाम गोरी के साथ जिले का नाम भी जुड़ गया. जिसके बाद उनका नाम गोरी नागोरी पड़ गया. गोरी ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के नागौर के घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल से की. जबकि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से उन्होने स्नातक पूरा किया.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपने हुस्न से 'मर्डर' करने वाली हरियाणा की ये 'कातिल' हीरोइन याद है आपको, आजकल सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

Last Updated : Feb 4, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.