ETV Bharat / state

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में हुस्न का कहर ढाने आ रही है हरियाणा की ये कातिल हसीना, प्रियंका चोपड़ा की है बहन, बॉलीवुड से किया था बोल्ड डेब्यू - Priyanka Chopra Cousin Mannara Chopra

Mannara Chopra in Bigg Boss 17: मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी चचेरी बहन परिणिति चोपड़ा की एक और बहन हैं, जो बेहद खूबसूरत और अदाओं से कातिल हैं. खबर है कि वो बिग बॉस 17 में भी आने वाली हैं. हरियाणा की इस हसीना ने बॉलीवुड से बोल्ड अवतार में डेब्यू किया था. बाद में साउथ की फिल्मों में बड़ा नाम बनी. आजकल ये हीरोइन इंस्टाग्राम पर जलवा बिखेर रही है.

Mannara Chopra in Bigg Boss 17
Mannara Chopra in Bigg Boss 17
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:36 PM IST

चंडीगढ़: हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मन्नारा चोपड़ा (Bollywood Actress Mannara Chopra) की. मन्नारा ने 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'जिद' में बोल्ड अभिनय के जरिए हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी. उसके बाद वो 'रॉग' और 'जक्कन्ना' जैसी तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दीं. मन्नारा पहले बार्बी हांडा के नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने बार्बी हांडा के नाम से ही तमिल फिल्म में डेब्यू किया था, लेकिन बाद में वो मन्नारा चोपड़ा लिखने लगीं. चर्चा है कि मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट बनने वाली हैं.

अंबाला में पैदा हुई हैं मन्नारा चोपड़ा- मन्नारा मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं. उनका जन्म 29 मई 1991 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ. मन्नारा बॉलीवुड के मशहूर चोपड़ा परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी चचेरी बहनें लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और मीरा चोपड़ा हैं. वह अपने प्रदर्शन और आकर्षक लुक के लिए जानी जाती हैं. मन्नारा आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?

फिल्मों से पहले किया विज्ञापन- दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मन्नारा मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के लिए बड़े अभिनेताओं के साथ विज्ञापन भी किया. इनमें फरहान अख्तर और निर्देशक इम्ताज़ अली भी शामिल हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी विज्ञापन किया है.

मन्नारा चोपड़ा की फिल्में- मन्नारा चोपड़ा तेलुगु और हिंदी समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी प्रमुख फिल्मों में बॉलीवुड फिल्म जिद (2014) शामिल हैं, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. तेलगू इंडस्ट्री की बात करें तो जक्कन्ना (2016), थिक्का (2016), सीता (2019) और दुष्ट (2017), जैसी फिल्में शामिल हैं. मन्नारा ने तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है. उनकी तमिल फिल्मों में संदामारुथम (2015) और कावाल (2015) शामिल हैं.

bollywood-actress-mannara-chopra
मन्नारा के इंस्टाग्राम से ली गई फोटो.

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा- अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा (Who is Mannara Chopra?) का रिश्ता बॉलीवुड के मशहूर चोपड़ा परिवार से हैं. मन्नारा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की रिश्ते में बहन (Priyanka Chopra Cousin Mannara Chopra) लगती हैं. मन्नारा की मां और प्रियंका-परिणिति के पिता आपस में भाई-बहन हैं. इस तरह से मन्नारा प्रियंका और परिणिति की बुआ की बेटी हुईं. कई बार ये चर्चा भी हुई कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलीं हलांकि उन्होंने इसे खारिज किया और कहा कि वो अपने दम पर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Mannara Chopra in Bigg Boss 17
मन्नारा चोपड़ा की इंस्टाग्राम फोटो.

मन्नारा चोपड़ा किस कंट्रोवर्सी- फिल्म निर्देशक एएस रवि कुमार चौधरी का हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मन्नारा चोपड़ा को किस (Mannara Chopra Kiss Controversy) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रवि कुमार मन्नारा के गालों पर को चूमते हुए नजर आए थे. ये खबर काफी वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के विवाद शुरू हो गए. बढ़ते विवाद के बीच मन्नारा चोपड़ा को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि निर्देशक ने उनको अपने बच्चे की तरह गाल पर किस किया था.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपने हुस्न से 'मर्डर' करने वाली हरियाणा की ये 'कातिल' हीरोइन याद है आपको, आजकल सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

चंडीगढ़: हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मन्नारा चोपड़ा (Bollywood Actress Mannara Chopra) की. मन्नारा ने 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'जिद' में बोल्ड अभिनय के जरिए हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी. उसके बाद वो 'रॉग' और 'जक्कन्ना' जैसी तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दीं. मन्नारा पहले बार्बी हांडा के नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने बार्बी हांडा के नाम से ही तमिल फिल्म में डेब्यू किया था, लेकिन बाद में वो मन्नारा चोपड़ा लिखने लगीं. चर्चा है कि मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट बनने वाली हैं.

अंबाला में पैदा हुई हैं मन्नारा चोपड़ा- मन्नारा मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं. उनका जन्म 29 मई 1991 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ. मन्नारा बॉलीवुड के मशहूर चोपड़ा परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी चचेरी बहनें लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और मीरा चोपड़ा हैं. वह अपने प्रदर्शन और आकर्षक लुक के लिए जानी जाती हैं. मन्नारा आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?

फिल्मों से पहले किया विज्ञापन- दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मन्नारा मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के लिए बड़े अभिनेताओं के साथ विज्ञापन भी किया. इनमें फरहान अख्तर और निर्देशक इम्ताज़ अली भी शामिल हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी विज्ञापन किया है.

मन्नारा चोपड़ा की फिल्में- मन्नारा चोपड़ा तेलुगु और हिंदी समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी प्रमुख फिल्मों में बॉलीवुड फिल्म जिद (2014) शामिल हैं, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. तेलगू इंडस्ट्री की बात करें तो जक्कन्ना (2016), थिक्का (2016), सीता (2019) और दुष्ट (2017), जैसी फिल्में शामिल हैं. मन्नारा ने तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है. उनकी तमिल फिल्मों में संदामारुथम (2015) और कावाल (2015) शामिल हैं.

bollywood-actress-mannara-chopra
मन्नारा के इंस्टाग्राम से ली गई फोटो.

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा- अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा (Who is Mannara Chopra?) का रिश्ता बॉलीवुड के मशहूर चोपड़ा परिवार से हैं. मन्नारा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की रिश्ते में बहन (Priyanka Chopra Cousin Mannara Chopra) लगती हैं. मन्नारा की मां और प्रियंका-परिणिति के पिता आपस में भाई-बहन हैं. इस तरह से मन्नारा प्रियंका और परिणिति की बुआ की बेटी हुईं. कई बार ये चर्चा भी हुई कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलीं हलांकि उन्होंने इसे खारिज किया और कहा कि वो अपने दम पर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Mannara Chopra in Bigg Boss 17
मन्नारा चोपड़ा की इंस्टाग्राम फोटो.

मन्नारा चोपड़ा किस कंट्रोवर्सी- फिल्म निर्देशक एएस रवि कुमार चौधरी का हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मन्नारा चोपड़ा को किस (Mannara Chopra Kiss Controversy) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रवि कुमार मन्नारा के गालों पर को चूमते हुए नजर आए थे. ये खबर काफी वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के विवाद शुरू हो गए. बढ़ते विवाद के बीच मन्नारा चोपड़ा को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि निर्देशक ने उनको अपने बच्चे की तरह गाल पर किस किया था.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपने हुस्न से 'मर्डर' करने वाली हरियाणा की ये 'कातिल' हीरोइन याद है आपको, आजकल सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

Last Updated : Oct 16, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.