चंडीगढ़ : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो को ज़ोर का झटका लगा है. हरियाणा सरकार ने निलंबित चल रहे आईएएस विजय दहिया और जयवीर आर्य की सेवाएं बहाल कर दी है.
आईएएस विजय दहिया की सेवाएं बहाल : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित चल रहे आईएएस विजय दहिया की सेवाएं बहाल कर दी है. आपको बता दें कि आईएएस विजय दहिया पर HKRN में बिल पास कराने के एवज में 49 लाख रुपये लेने का आरोप लगा था. हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 अक्टूबर को विजय दहिया को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया था. हरियाणा के फतेहाबाद के निवासी रिंकू मनचंदा की शिकायत पर एसीबी की करनाल यूनिट ने पूरे मामले की अहम कड़ी कही जाने वाली पूनम चोपड़ा को 3 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा था. उस वक्त पता चला था कि पूनम चोपड़ा HKRN के चीफ विजय दहिया के संपर्क में है और रिश्वत की रकम आईएएस विजय दहिया को देने की बात कही थी. इसके बाद ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस विजय दहिया को गिरफ्तार कर लिया था.
आईएएस जयवीर सिंह आर्य की सेवाएं बहाल : वहीं हरियाणा के निलंबित आईएएस अधिकारी जयवीर सिंह आर्य को भी बहाल कर दिया गया है. हरियाणा कैडर के 2009 बैच के आईएएस जयवीर सिंह आर्य को सरकार ने बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को ट्रांसफर के लिए रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला से अरेस्ट किया था. इस दौरान बिचौलिए मनीष शर्मा से 3 लाख रुपये बरामद किए गए थे. एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि महिला अधिकारी का ट्रांसफर करवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?
ये भी पढ़ें : 2 IAS गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा सरकार का नया फरमान, बिना परमिशन अधिकारी नहीं कर सकते संपत्ति लेनदेन