चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर कई मुद्दों को लेकर हरियाणा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने फसल खरीद से लेकर भाखड़ा के पानी और संस्कृति स्कूलों को लेकर हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फसल खरीद को लेकर हरियाणा सरकार के सभी दावे धराशाई होते नजर आ रहे हैं. सरकार ने 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' नाम से जो योजना चलाई है वो किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है. इस योजना के तहत ये कहा गया था कि जिस किसान के पास जब एसएमएस आएगा वो तभी अपनी फसल को मंडियों में लेकर जाएगा, लेकिन जब सरकार को ये महसूस हुआ कि ये संभव नहीं है.
ये भी पढ़िए: दवा घोटाले पर HC की टिप्पणी, 'कोई मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश में', ये एजेंसी कर सकती है जांच
अब सरकार ने किसानों को इसमें छूट दे दी और कहा कि अगर एसएमएम नहीं भी आता है तब भी किसान अपनी मर्जी से फसलों को मंडियों में ले जा सकता है. हुड्डा ने कहा कि ऐसी योजना की जरूरत ही क्या थी जो किसानों के लिए फायदेमंद भी ना हो. उन्होंने कहा कि किसान इस समय कई परेशानियों को झेल रहे हैं, लेकिन सरकार आंख बंदकर के बैठी है.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों की परेशानियों को जानने के लिए मैं खुद 8 अप्रैल से हरियाणा की मंडियों का दौरा करूंगा और वहां जाकर हालात का जायजा लूंगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाखड़ा के पानी के मामले पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा से 1 सदस्य होता है, लेकिन इस वक्त बोर्ड के अंदर हरियाणा का कोई भी सदस्य नहीं है जिससे हरियाणा के पानी की बात उठाने वाला कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं है. फिलहाल इस बात का कोई आंकड़ा नहीं है कि हरियाणा को कितना पानी मिल रहा है या जितने पानी पर हरियाणा का हक है उतना मिल पा रहा है या नहीं, लेकिन सरकार का इस तरह भी कोई ध्यान नहीं है.