ETV Bharat / state

प्री बजट मीटिंग के बाद बोले हुड्डा- 'ये इवेंट है, बिना इकॉनोमिक सर्वे के बजट नहीं हो सकता तैयार' - हरियाणा बजट 2020

प्री बजट मीटिंग में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि परामर्श बैठक में सुझाव तो लिए गए, लेकिन बजट किस दिशा में जाएगा वो देखना अहम है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी इवेंट कंपनी है और ये प्री बजट पार्टी की ओर से कराया गया एक इवेंट की तरह ही है.

pre budget meeting
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र से पहले की गई प्री बजट मीटिंग के आखिर दिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार और प्री बजट मीटिंग पर जमकर निशाना साधा.

बता दें कि हरियाणा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को लेकर महामंथन का आज तीसरा और अंतिम दिन था. सीएम मनोहर लाल ने सभी विधायकों के साथ प्री बजट बैठक ली. प्री बजट के आखिरी दिन यानी बुधवार को पंचायत,ग्रामीण विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग,लोक निर्माण,शहरी स्थानीय निकाय,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग पर चर्चा हुई.

भूपेंद्र हुड्डा ने प्री बजट मीटिंग को बताया इवेंट,

प्री बजट मीटिंग था इवेंट- हुड्डा

प्री बजट के अंतिम दिन की परामर्श बैठक में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इकनोमिक सर्वे के बिना ये प्री बजट मीटिंग सिर्फ इवेंट की तरह है, जहां सब अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बजट का सवाल है तो बजट बिना आवंटन और इकोनोमिक सर्वे के तैयार नहीं हो सकता.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ की जेल में कुछ ऐसे बदल रही है कैदियों की जिंदगी, चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम

हुड्डा ने कहा कि प्री बजट की परामर्श बैठक में सुझाव तो लिए गए, लेकिन बजट किस दिशा में जाएगा वो देखना अहम है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी इवेंट कंपनी है और ये प्री बजट पार्टी की ओर से कराया गया एक इवेंट की तरह ही है.

20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र

गौरतलब है कि 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 13 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान पांच छुट्टियां होंगी. सत्र के खासा हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्‍तापक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है. बजट बनाने में जुटी मनोहर लाल सरकार और भाजपा-जजपा अपने काम के बूते विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर, विपक्ष ने काम रोको और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिए सरकार की घेराबंदी करने की रणनीति बनाई है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र से पहले की गई प्री बजट मीटिंग के आखिर दिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार और प्री बजट मीटिंग पर जमकर निशाना साधा.

बता दें कि हरियाणा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को लेकर महामंथन का आज तीसरा और अंतिम दिन था. सीएम मनोहर लाल ने सभी विधायकों के साथ प्री बजट बैठक ली. प्री बजट के आखिरी दिन यानी बुधवार को पंचायत,ग्रामीण विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग,लोक निर्माण,शहरी स्थानीय निकाय,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग पर चर्चा हुई.

भूपेंद्र हुड्डा ने प्री बजट मीटिंग को बताया इवेंट,

प्री बजट मीटिंग था इवेंट- हुड्डा

प्री बजट के अंतिम दिन की परामर्श बैठक में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इकनोमिक सर्वे के बिना ये प्री बजट मीटिंग सिर्फ इवेंट की तरह है, जहां सब अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बजट का सवाल है तो बजट बिना आवंटन और इकोनोमिक सर्वे के तैयार नहीं हो सकता.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ की जेल में कुछ ऐसे बदल रही है कैदियों की जिंदगी, चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम

हुड्डा ने कहा कि प्री बजट की परामर्श बैठक में सुझाव तो लिए गए, लेकिन बजट किस दिशा में जाएगा वो देखना अहम है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी इवेंट कंपनी है और ये प्री बजट पार्टी की ओर से कराया गया एक इवेंट की तरह ही है.

20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र

गौरतलब है कि 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. 13 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान पांच छुट्टियां होंगी. सत्र के खासा हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्‍तापक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है. बजट बनाने में जुटी मनोहर लाल सरकार और भाजपा-जजपा अपने काम के बूते विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर, विपक्ष ने काम रोको और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिए सरकार की घेराबंदी करने की रणनीति बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.