ETV Bharat / state

शराब तस्करी मामले में संरक्षण देने वालों की जांच हो: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हुई शराब तस्करी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इसकी जांच हो कि शराब तस्करों को किसका संरक्षण मिला है.

hr_chd_04_hooda_7208107
hr_chd_04_hooda_7208107
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:27 PM IST

चंडीगढ़: शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की राजनीति का माहौल गर्म है. ऐसे में प्रदेश की गठबंधन सरकार पर विपक्ष की ओर से बारी-बारी हमले हो रहे हैं. हालांकि, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी इस घोटाले को स्वीकार करते हैं और घोटाले की जड़ तक जाने के लिए गहन जांच के पक्ष में दिखे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर हुई शराब की तस्करी को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इस तस्करी के रैकेट का पर्दा फाश करते हुए इस को संरक्षण देने वालों के नाम उजागर करने की मांग की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये सिर्फ़ एक गोदाम की बात नहीं है, बल्कि एसआईटी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि ठेके बंद होते हुए भी पूरे हरियाणा में शराब की बिक्री कैसे हो रही थी? कौन इस अवैध बिक्री को अंजाम दे रहा था ? उन लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त था?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की खूब तस्करी हुई है. इसका उदाहरण भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह शराब के ठेके खुलने पर हरियाणा में कहीं भी शराब के शौकीन लोगों की लाइन नहीं देखी गई.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत शराब घोटालाः 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी भूपेंद्र, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

चंडीगढ़: शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की राजनीति का माहौल गर्म है. ऐसे में प्रदेश की गठबंधन सरकार पर विपक्ष की ओर से बारी-बारी हमले हो रहे हैं. हालांकि, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी इस घोटाले को स्वीकार करते हैं और घोटाले की जड़ तक जाने के लिए गहन जांच के पक्ष में दिखे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर हुई शराब की तस्करी को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इस तस्करी के रैकेट का पर्दा फाश करते हुए इस को संरक्षण देने वालों के नाम उजागर करने की मांग की है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये सिर्फ़ एक गोदाम की बात नहीं है, बल्कि एसआईटी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि ठेके बंद होते हुए भी पूरे हरियाणा में शराब की बिक्री कैसे हो रही थी? कौन इस अवैध बिक्री को अंजाम दे रहा था ? उन लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त था?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की खूब तस्करी हुई है. इसका उदाहरण भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह शराब के ठेके खुलने पर हरियाणा में कहीं भी शराब के शौकीन लोगों की लाइन नहीं देखी गई.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत शराब घोटालाः 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी भूपेंद्र, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.