चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों के मुद्दे और आर्थिक मंदी के ऊपर चर्चा की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में विशाल रैली करेगी. इस रैली में किसानों के मुद्दे और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा.
ईटीवी भारत हरियाणा पर भूपेंद्र हुड्डा Exclusive
ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि दिल्ली में होने वाली रैली में काफी भीड़ होगी. बता दें कि 14 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ रैली करेगी. रैली को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरो पर है. हरियाणा से बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थक रैली में पहुंचने की उम्मीद है.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर उठाए सवाल
बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है. ईटीवी भारत हरियाणा के माध्यम से भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सवाल किया और कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कब आने वाला है. सरकार कब उसपर काम शुरू करेगी.
कथित माइनिंग घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग
कथित माइनिंग घोटाले पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने इस घोटाले की जांच सीबीआई या फिर सिटिंग जज से कराने की मांग की है. क्योंकि ये बहुत ही गंभीर मामला है. इसलिए इस घोटाले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसके साथ बीजेपी सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं. उन सबकी जांच की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन को लेकर BJP पर हावी कांग्रेस! HC के सिटिंग जज से की मामले में जांच की मांग
गठबंधन की सरकार को दी शुभकामनाएं
बीजेपी-जेजेपी के कॉमनन मिनिमम प्रोग्राम पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरी गठबंधन की सरकार को शुभकामनाएं हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि गठबंधन की सरकार हर चुनावी वादे को पूरा करे. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर ईडी की कार्रवाई पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सब जुडिस मैटर है. इसपर वो टिप्पणी नहीं करेंगे.