चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 2 हफ्तों से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. जिसके चलते खेतों में जलभराव हो गया है. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं (Crop Submerged in Haryana) और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी है. किसानों का कहना है कि शुरुआती बारिश की वजह से सरसों की फसल पर जो फलियां आई थी, वो खराब होनी शुरू हो गई हैं. जिसके चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं किसानों के मुद्दे के लेकर विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupindra singh Hooda) ने किसानों की फसलों पर विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण हुए जलभराव से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिस कारण से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसानों की तरफ से बार-बार मुआवजे की भी मांग की जाती है, लेकिन ना तो बीमा कंपनियों की तरफ से और ना ही सरकार द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई की गई. पिछले सीजन हुई तेज बारिश और जलभराव के कारण किसानों की पांच लाख एकड़ से ज्यादा फसल खराब हुई, लेकिन आज तक किसान मुआवजे का इंतजार ही कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कोरोना संक्रमित
उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते हुए व्यापक जलभराव की निकासी के लिए भी फौरन व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसानों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके. हुड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के कारण वे होम आइसोलेशन में है. उन्हें किसानों के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर किसानों के बीच बातचीत करने पहुंचेंगे. हुड्डा ने कहा कि सरकार अपने रवैये को सुधारे और अन्नदाता को परेशान करना बंद करे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP