यमुनानगर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है और सरकार हर मोर्चे पर फेल है. आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध इन सब मे प्रदेश नंबर वन है. प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है. विकास के नाम पर आज प्रदेश सरकार का खजाना खाली है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के मौजूदा हालातों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं, अस्पताल में जाओ तो डॉक्टर नहीं, दफ्तरों में कर्मचारी नहीं, कानून व्यवस्था का कोई नाम नहीं. जहां तक विकास का सवाल है सरकार के खजाने में पैसा नहीं है. क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के यह हालात है कि हरियाणा के अंदर 63 स्कूल ऐसे हैं जहां पर कोई भी टीचर नहीं है. हुड्डा ने सवाल किया कि वो बच्चे कहां जाएंगे. इसके अलावा 40 स्कूल केवल ऐसे हैं जहां पर एक ही टीचर है.
पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है, लगातार प्रदेश में कई घंटों के कट लग रहे हैं. यह सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है लेकिन देती नहीं है. यमुनानागर मे हमारी सरकार में थर्मल प्लांट लगाया गया था. यहां पर भी अगर बिजली के कट लगते हैं तो यह सरकार बिल्कुल विफल है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि मौसम के चलते किसान की फसल बहुत कम हुई है. इतनी कम फसल होने के बाद भी खरीद सही नही हो रही. किसान की समय पर पेमेंट नही हो रही है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा यही नहीं रूके. उन्होंने ओपी चौटाला (Bhupinder Hooda Statemen on op chautala) द्वारा दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. हुड्डा ने कहा कि ओपी चौटाला अपनी पार्टी देखें. उनका बेटा कहीं है, परपोता कहीं है, वह अपने आप को देखे. मैं अपने आपको देखने के लिए सक्षम हूं. वहीं जब सवाल किया गया कि चौटाला ने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस में कोई वजूद नहीं है. इस सवाल पर हुड्डा ने चौटाला को जवाब देते हुए कहा कि दरअसल वह अपनी पार्टी की बात करते हैं, उनकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है, केवल एक ही एमएलए है.