चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी हमला (srinagar terrorist attack) में सोमवार को तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके अलावा 11 अन्य घायल हैं. सेना अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने शहीदों को श्रद्धांजलि (bhupinder hooda tribute to martyrs in srinagar terrorist attack) दी. भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट में लिखा 'श्रीनगर में पुलिस वाहन पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की शहादत को सलाम। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं ईश्वर से हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'
वहीं जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं.'
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
हमले की निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को दुखद करार देते हुए आरोप लगाया कि 'इससे केंद्र के कश्मीर में हालात सामान्य होने के झूठे बयान को उजागर कर दिया है.' भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि ये कायराना हमला आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि बिगड़ते सुरक्षा हालात को काबू करने के लिए सरकार को उपाय करने की जरूरत है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP