चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें उपद्रवियों से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान की वसूली की मांग की गई थी. वहीं बजट सत्र के अंतिम दिन इस बिल को सदन में पास कर दिया गया है. इस बिल का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार ने बिना सोचे समझे ही ये बिल पास कर दिया है. हुड्डा ने कहा कि ये बिल लोगों को डराने के लिए पास किया गया है, ताकि कोई सरकार के खिलाफ आवाज ना उठा सके.
ये भी पढे़ं- जोरदार हंगामे के बीच संपत्ति क्षति वसूली बिल हरियाणा विधानसभा में पास
हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. वहीं हरियाणा सरकार ने बिल के तहत ये कहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों की लापरवाही से संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई प्रदर्शनकारियों से ही की जाएगी, लेकिन अगर सरकार की लापरवाही से किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई कौन करेगा. सरकार ने ये साफ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज के ऐलान के बाद भी विधानसभा में पेश नहीं हो पाया 'लव जिहाद बिल', दुष्यंत के तेवर से खतरे में थी सरकार?
भूपेंद्र हुड्डा ने गृह मंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में कहा कि किसानों की ओर से किसी प्रकार की संपत्ति का नुकसान नहीं किया गया है. अगर किसानों ने किसी की संपत्ति का नुकसान नहीं किया है तो सरकार ने उनके खिलाफ केस क्यों दर्ज किए हैं. उन मामलों को भी वापस लेना चाहिए.