ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक के आवास पर हुई तोड़फोड़ का किया विरोध - भूपेंद्र हुड्डा बयान विधायक नीरज शर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा (MLA Neeraj Sharma) के आवास पर नगर निगम की तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध किया है.

bhupinder hooda
bhupinder hooda
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:09 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के आवास पर की गई तोड़फोड़ का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा की गई ये कार्रवाई पूरी तरह निंदनीय है. निगम ने बिना कोई नोटिस दिए विधायक की गैर मौजूदगी में उनके आवास की दीवार तोड़ी है. सरकार को ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया है कि निगम ने सिर्फ और सिर्फ उनकी आवाज दबाने के लिए ऐसा किया है. क्योंकि वह लगातार सरकार और निगम में व्याप्त गड़बड़ी और घोटालों को उजागर करते रहे हैं. वह लगातार जनता की आवाज और उनके मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे अशोभनीय क्रियाकलापों को भी उजागर किया था. इसके बाद बदले की भावना से उनके आवास की दीवार को तोड़ने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के निशाने पर मनोहर सरकार, बिजली और पानी के मुद्दे पर लिया आड़े हाथों

इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वह सरकार और प्रशासन की खामियों और गड़बड़ियों को उजागर करे. ऐसे में अगर विपक्ष पर बदले की भावना से कोई कार्रवाई की जाती है तो यह पूर्ण रूप से गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक है, लेकिन ऐसी कार्रवाई से विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जा सकती. विपक्ष बिना किसी दबाव के अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहेगा और जनता की आवाज उठाता रहेगा.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को फरीदाबाद के कई पार्षदों ने एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के खिलाफ निगम आयुक्त कार्यालय में धरना देकर अवैध कब्जे करने का आरोप लगाया था. पार्षदों की मांग पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने एक टीम विधायक के निवास पर भेजकर कार्रवाई कराई थी.

ये भी पढ़ें- करण चौटाला में दुष्यंत की काट खोज रही है इनेलो? ओपी चौटाला सिखा रहे हैं राजनीति की ABCD!

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के आवास पर की गई तोड़फोड़ का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा की गई ये कार्रवाई पूरी तरह निंदनीय है. निगम ने बिना कोई नोटिस दिए विधायक की गैर मौजूदगी में उनके आवास की दीवार तोड़ी है. सरकार को ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया है कि निगम ने सिर्फ और सिर्फ उनकी आवाज दबाने के लिए ऐसा किया है. क्योंकि वह लगातार सरकार और निगम में व्याप्त गड़बड़ी और घोटालों को उजागर करते रहे हैं. वह लगातार जनता की आवाज और उनके मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे अशोभनीय क्रियाकलापों को भी उजागर किया था. इसके बाद बदले की भावना से उनके आवास की दीवार को तोड़ने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के निशाने पर मनोहर सरकार, बिजली और पानी के मुद्दे पर लिया आड़े हाथों

इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वह सरकार और प्रशासन की खामियों और गड़बड़ियों को उजागर करे. ऐसे में अगर विपक्ष पर बदले की भावना से कोई कार्रवाई की जाती है तो यह पूर्ण रूप से गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक है, लेकिन ऐसी कार्रवाई से विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जा सकती. विपक्ष बिना किसी दबाव के अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहेगा और जनता की आवाज उठाता रहेगा.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को फरीदाबाद के कई पार्षदों ने एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के खिलाफ निगम आयुक्त कार्यालय में धरना देकर अवैध कब्जे करने का आरोप लगाया था. पार्षदों की मांग पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने एक टीम विधायक के निवास पर भेजकर कार्रवाई कराई थी.

ये भी पढ़ें- करण चौटाला में दुष्यंत की काट खोज रही है इनेलो? ओपी चौटाला सिखा रहे हैं राजनीति की ABCD!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.