ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की आत्महत्या की हो सीबीआई जांच: भूपेंद्र हुड्डा - चंडीगढ़ की खबर

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री से फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.

bhupinder hooda
bhupinder hooda
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: खाद्य आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर की आत्महत्या का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ने विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना और भ्रष्टाचार से तंग आकर जहर खा लिया. इस पर विपक्ष ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने फोन पर बात की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच ज़रूरी है. मरने से पहले इंस्पेक्टर के आखिरी बयान की वीडियो भी सामने आई है. इसमें वो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसलिए उनके बयान और परिवार के आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. जरुरत पड़ने पर विपक्ष गवर्नर को भी ज्ञापन देगा.

इंस्पेक्टर आशीष डांगी मूल रूप से रोहतक के मदीना गांव के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र के ठोल और इस्माइलाबाद खरीद केंद्र पर तैनात थे. उनकी मौत पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

चंडीगढ़: खाद्य आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर की आत्महत्या का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ने विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना और भ्रष्टाचार से तंग आकर जहर खा लिया. इस पर विपक्ष ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने फोन पर बात की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच ज़रूरी है. मरने से पहले इंस्पेक्टर के आखिरी बयान की वीडियो भी सामने आई है. इसमें वो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसलिए उनके बयान और परिवार के आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच होनी चाहिए. जरुरत पड़ने पर विपक्ष गवर्नर को भी ज्ञापन देगा.

इंस्पेक्टर आशीष डांगी मूल रूप से रोहतक के मदीना गांव के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र के ठोल और इस्माइलाबाद खरीद केंद्र पर तैनात थे. उनकी मौत पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा और मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.