चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 9 वें दिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार और युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर खूब हंगामा हुआ. जहां विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा तो वहीं सरकार की ओर से गृह मंत्री ने इस विषय पर विभाग की तैयारियों का ब्यौरा रखा.
विधानसभा परिसर के बाहर इस विष्य पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लगातार जो नशा अपने पैर पसार रहा है वो बेरोजगारी की वजह से है. आज हरियाणा नशे के सेवन और करोबार में पड़ोसी राज्य पंजाब से भी आगे निकल चुका है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और प्रदेश में रोजगार उत्पन्न करना चाहिए, क्योंकि बेरोजगारी और रोजगार की कमी के चलते युवा वर्ग इस ओर चला जाता है.
ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर
खेलों की ओर से सरकार दे ध्यान- हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि सरकार को खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि युवा वर्ग का रुझान खेलों की ओर हो. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार सरकार थी तब हम ने गांव-गांव में खेल स्टेडियम खोले थे. तब हरियाणा का नाम खेल और खिलाड़ियों से जाना जाता था. हुड्डा ने कहा कि उस समय देश में मैडल लाने वाले खिलाड़ि ज्यादातर हरियाणा से होते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है.