चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में कई विभागों से बजट पूर्व चर्चा (Haryana budget Session 2022) की. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षाविदों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में शिक्षा मंत्री कंवरपाल भी मौजूद रहे. बैठक में शिक्षा के क्षेत्र की हस्तियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से चर्चा की कि किस तरह शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी बजट बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सत्र से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को टेबलेट देने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में कारगर होगा. बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में एसीएस टीवीएसएन प्रसाद, डॉ. महावीर सिंह, आनंद मोहन शरण, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP