चंडीगढ़: हाइकोर्ट खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन भूख हड़ताल करेगी. ये भूख हड़ताल 4 जनवरी को पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में होगी. ये जानकारी बार प्रेजिडेंट बीएस ढिल्लों ने दी.
आज हाइकोर्ट के 4 सीनियर जज और बार के साथ बैठक हुए थी. इस भूख हड़ताल के बारे में बार की तरफ से कहा गया कि 4 को हाइकोर्ट में कुछ बेंच फिजिकली शुरू होनी थी, लेकिन आज की मीटिंग में जजों ने साफ कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से यह संभव नहीं है.
जजों के इस फैसले के बाद बार एसोसिएशन ने मीटिंग की और भूख हड़ताल का फैसला लिया. वहीं ये भी जानकारी दी गई कि 4 जनवरी को बार एसोसिएशन फिर मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का भविष्य तय करेंगे निकाय चुनाव: भूपेंद्र हुड्डा