चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण की वजह से रेमडेसिविर इंजेक्शन की अचानक मांग बढ़ गई. ऐसे में कई मेडिकल स्टोर और मुनाफाखोरी करने लगे. लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी भी करने लगे. जिस पर शनिवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में MBBS करने वाले IAS और IPS देंगे कोविड अस्पतालों में सेवा, जानें कहां लगेगी ड्यूटी
चंडीगढ़ प्रशासन ने रेमेडीसिवीर इंजेक्शन की खुली मार्केट में बिक्री पर बैन लगा दिया है. अब चंडीगढ़ में कोई भी दवा विक्रेता और वितरक इसे नहीं बेच पायेगा, केवल चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ही इसे सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को निर्धारित रेट पर वितरित करेंगे.
ये भी पढ़िए: अंबाला में शुरू हुआ 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन, पहले दिन जुटे कम लोग
इस आदेश को प्रधान सचिव स्वास्थ्य अरुण गुप्ता ने जारी किया. प्रधान सचिव स्वास्थ्य अरुण गुप्ता ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी और तस्करी की लगातार शिकायतों के बाद ये कदम उठाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार के इस फैसले से लोगों को रेमडेसिविर उचित दाम पर और आसानी से उपलब्ध हो पाएगी.