चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानसून सत्र खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय दी और सदन में किन-किन बातों पर लेकर चर्चा हुई. उसके बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में पटाखों की बिक्री पर सरकार पूर्ण बैन लगा रही है.
सीएम ने पटाखों को लेकर पूछे सवाल पर कहा पूरे हरियाणा में पटाखे की बिक्री बंद होगी. इसको लेकर कल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 30 नवम्बर तक पटाखे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा.
दरअसल हरियाणा में सर्दियां शुरू होते ही हवा एकदम से दूषित जाती है. जिसका मुख्य कारण पटाखा और पराली जलाना होता है. वहीं हरियाणा की जब आबोहवा खराब होती है. तो इसका सीधा असर दिल्ली में देखने को मिलता है. जहां हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो जाती है कि एक मिटर के बाद दिखाई देना बंद हो जाता है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली से सटे हुए सभी राज्यों को पराली जलाने पर बैन लगाने की बात कही है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण लेवल बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर पाबंदी लगा दी है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर, मोहाना थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड