ETV Bharat / state

सीएम की कथनी और करनी में फर्क इसलिए वापस लिया समर्थन- बलराज कुंडु

बलराड कुंडू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बिना जांच के क्लीन चिट दी है, उससे मैं बहुत आहत हूं. मैंने कल सदन में सीएम का नया चेहरा देखा. मैंने देखा कि सीएम की कथनी और करनी में कितना फर्क है. जिसके बाद मैंने सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेने का फैसला लिया.

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: मैंने ईमानदार मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को समर्थन दिया था. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कल सदन में जो किया वो इतिहास में पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर सत्र के दौरान इतने बड़े घोटालों को क्लीन चिट देने का काम किया है. ये बात महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही.

बलराड कुंडू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बिना जांच के क्लीन चिट दी है, उससे मैं बहुत आहत हूं. मैंने कल सदन में सीएम का नया चेहरा देखा. मैंने देखा कि सीएम की कथनी और करनी में कितना फर्क है. जिसके बाद मैंने सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेने का फैसला लिया.

सदन में दिखा सीएम को दोहरा चेहरा

इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री जिनका पूर्ण रूप से हाथ भ्रष्टाचारियों के ऊपर हो. ऐसे मुख्यमंत्री को मैं समर्थन नहीं दे सकता. वहीं इस जांच की आंच मुख्यमंत्री तक आने के सवाल पर कुंडू ने कहा कि मैंने दावा किया है कि मेरी एक भी बात झूठी निकलती है तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता से माफी मांग लूंगा.

बलराज कुंडू ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

'विज की कथनी और करनी में फर्क नहीं'

कुंडू ने सवाल करते हुए कहा कि ये क्यों बच रहे हैं ? अनिल विज की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. कुंडु ने कहा कि अनिल विज ने 1 मिनट में ही एसआईटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनको एकदम क्लीन चिट दे दी और एसआईटी में वो अधिकारी लगाए गए जो पूर्व में भ्रष्टाचार में लिप्त थे.

ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम दुष्यंत ने बजट को बताया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी, सुनिए उनकी राय

वहीं बजट पर बोलते हुए कुंडू ने कहा कि उनका भरोसा सरकार से उठ चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार के ये कर्मकांड देखकर बजट में अभी जो प्रावधान किया है ये भी सिर्फ लपेटने के लिए हो सकते हैं.

चंडीगढ़: मैंने ईमानदार मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को समर्थन दिया था. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कल सदन में जो किया वो इतिहास में पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर सत्र के दौरान इतने बड़े घोटालों को क्लीन चिट देने का काम किया है. ये बात महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही.

बलराड कुंडू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बिना जांच के क्लीन चिट दी है, उससे मैं बहुत आहत हूं. मैंने कल सदन में सीएम का नया चेहरा देखा. मैंने देखा कि सीएम की कथनी और करनी में कितना फर्क है. जिसके बाद मैंने सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेने का फैसला लिया.

सदन में दिखा सीएम को दोहरा चेहरा

इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री जिनका पूर्ण रूप से हाथ भ्रष्टाचारियों के ऊपर हो. ऐसे मुख्यमंत्री को मैं समर्थन नहीं दे सकता. वहीं इस जांच की आंच मुख्यमंत्री तक आने के सवाल पर कुंडू ने कहा कि मैंने दावा किया है कि मेरी एक भी बात झूठी निकलती है तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता से माफी मांग लूंगा.

बलराज कुंडू ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

'विज की कथनी और करनी में फर्क नहीं'

कुंडू ने सवाल करते हुए कहा कि ये क्यों बच रहे हैं ? अनिल विज की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. कुंडु ने कहा कि अनिल विज ने 1 मिनट में ही एसआईटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनको एकदम क्लीन चिट दे दी और एसआईटी में वो अधिकारी लगाए गए जो पूर्व में भ्रष्टाचार में लिप्त थे.

ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम दुष्यंत ने बजट को बताया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी, सुनिए उनकी राय

वहीं बजट पर बोलते हुए कुंडू ने कहा कि उनका भरोसा सरकार से उठ चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार के ये कर्मकांड देखकर बजट में अभी जो प्रावधान किया है ये भी सिर्फ लपेटने के लिए हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.