चंडीगढ़: शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. बजरंग पूनिया ने तबिलिसी ग्रां प्री में गोल्ड जीता है. वहीं विनेश फोगाट मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल में पहुंच गई हैं.
बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड
जॉर्जिया में खेले गए तबिलिसी ग्रां प्री में पिछले साल गोल्ड जीतने वाले बजरंग ने पुरूषों के फ्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल में ईरान के पेइमन बिब्यानी को 2-0 से पटखनी दी. 25 साल के बजरंग शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे ये मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीतने की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. एशियाई चैंपियन बजरंग के लिए ये सत्र का चौथा स्वर्ण था. वो तबिलिसी और एशियाई चैंपियन के अलावा दान कोलोव और अली अलीएव टूर्नामेंट में पोडियम पर रहे थे.
-
सफलता के हर कदम पर मैं आपकी हजारों प्रार्थनाओं को महसूस करता हूं।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिमा के क्षणों में,आपकी मुस्कुराहट को महसूस करता हूं।
मेरे सामने आने वाली हर उन चुनौतियों में,आपके समर्थन को महसूस करता हूं।
आपके प्यार और विश्वास के लिए मे तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूँ मेरे प्यारे देशवासियों 👏 pic.twitter.com/ozKPN24wK4
">सफलता के हर कदम पर मैं आपकी हजारों प्रार्थनाओं को महसूस करता हूं।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 10, 2019
महिमा के क्षणों में,आपकी मुस्कुराहट को महसूस करता हूं।
मेरे सामने आने वाली हर उन चुनौतियों में,आपके समर्थन को महसूस करता हूं।
आपके प्यार और विश्वास के लिए मे तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूँ मेरे प्यारे देशवासियों 👏 pic.twitter.com/ozKPN24wK4सफलता के हर कदम पर मैं आपकी हजारों प्रार्थनाओं को महसूस करता हूं।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 10, 2019
महिमा के क्षणों में,आपकी मुस्कुराहट को महसूस करता हूं।
मेरे सामने आने वाली हर उन चुनौतियों में,आपके समर्थन को महसूस करता हूं।
आपके प्यार और विश्वास के लिए मे तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूँ मेरे प्यारे देशवासियों 👏 pic.twitter.com/ozKPN24wK4
फाइनल में पहुंची विनेश
बेलारूस के मिंस्क में मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा में स्थानीय पहलवान याफ्रेमेनका को एकतरफा मुकाबले में 11-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश ने शुरुआत में विरोधी पहलवान के बायें पैर पर हमला किया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकीं. बेलारूस की खिलाड़ी के लचर खेल का विनेश को फायदा मिला.
-
My congratulations and best wishes to ace wrestler @BajrangPunia for winning the Gold medal at #TbilisiGrandPrix in the Men’s freestyle competition. You have made us all proud!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My congratulations and best wishes to ace wrestler @BajrangPunia for winning the Gold medal at #TbilisiGrandPrix in the Men’s freestyle competition. You have made us all proud!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019My congratulations and best wishes to ace wrestler @BajrangPunia for winning the Gold medal at #TbilisiGrandPrix in the Men’s freestyle competition. You have made us all proud!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019
सीएम ने दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया के गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है बजरंग पूनिया ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है.