ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया ने तबिलिसी में जीता गोल्ड, मेदवेद के फाइनल में पहुंची विनेश

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की शानदार लय बरकरार है. जहां पूनिया ने देश को एक ओर गोल्ड जिताया है. वहीं विनेश भी गोल्ड की राह पर चलती हुई मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं.

बजरंग पूनिया ने तबिलिसी में जीता गोल्ड, मेदवेद के फाइनल में पहुंची विनेश
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:10 AM IST

चंडीगढ़: शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. बजरंग पूनिया ने तबिलिसी ग्रां प्री में गोल्ड जीता है. वहीं विनेश फोगाट मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल में पहुंच गई हैं.

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड
जॉर्जिया में खेले गए तबिलिसी ग्रां प्री में पिछले साल गोल्ड जीतने वाले बजरंग ने पुरूषों के फ्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल में ईरान के पेइमन बिब्यानी को 2-0 से पटखनी दी. 25 साल के बजरंग शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे ये मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीतने की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. एशियाई चैंपियन बजरंग के लिए ये सत्र का चौथा स्वर्ण था. वो तबिलिसी और एशियाई चैंपियन के अलावा दान कोलोव और अली अलीएव टूर्नामेंट में पोडियम पर रहे थे.

  • सफलता के हर कदम पर मैं आपकी हजारों प्रार्थनाओं को महसूस करता हूं।
    महिमा के क्षणों में,आपकी मुस्कुराहट को महसूस करता हूं।
    मेरे सामने आने वाली हर उन चुनौतियों में,आपके समर्थन को महसूस करता हूं।
    आपके प्यार और विश्वास के लिए मे तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूँ मेरे प्यारे देशवासियों 👏 pic.twitter.com/ozKPN24wK4

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फाइनल में पहुंची विनेश
बेलारूस के मिंस्क में मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा में स्थानीय पहलवान याफ्रेमेनका को एकतरफा मुकाबले में 11-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश ने शुरुआत में विरोधी पहलवान के बायें पैर पर हमला किया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकीं. बेलारूस की खिलाड़ी के लचर खेल का विनेश को फायदा मिला.

  • My congratulations and best wishes to ace wrestler @BajrangPunia for winning the Gold medal at #TbilisiGrandPrix in the Men’s freestyle competition. You have made us all proud!

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया के गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है बजरंग पूनिया ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

चंडीगढ़: शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. बजरंग पूनिया ने तबिलिसी ग्रां प्री में गोल्ड जीता है. वहीं विनेश फोगाट मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल में पहुंच गई हैं.

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड
जॉर्जिया में खेले गए तबिलिसी ग्रां प्री में पिछले साल गोल्ड जीतने वाले बजरंग ने पुरूषों के फ्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल में ईरान के पेइमन बिब्यानी को 2-0 से पटखनी दी. 25 साल के बजरंग शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे ये मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीतने की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. एशियाई चैंपियन बजरंग के लिए ये सत्र का चौथा स्वर्ण था. वो तबिलिसी और एशियाई चैंपियन के अलावा दान कोलोव और अली अलीएव टूर्नामेंट में पोडियम पर रहे थे.

  • सफलता के हर कदम पर मैं आपकी हजारों प्रार्थनाओं को महसूस करता हूं।
    महिमा के क्षणों में,आपकी मुस्कुराहट को महसूस करता हूं।
    मेरे सामने आने वाली हर उन चुनौतियों में,आपके समर्थन को महसूस करता हूं।
    आपके प्यार और विश्वास के लिए मे तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूँ मेरे प्यारे देशवासियों 👏 pic.twitter.com/ozKPN24wK4

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फाइनल में पहुंची विनेश
बेलारूस के मिंस्क में मेदवेद कुश्ती टूर्नामेंट में विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा में स्थानीय पहलवान याफ्रेमेनका को एकतरफा मुकाबले में 11-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश ने शुरुआत में विरोधी पहलवान के बायें पैर पर हमला किया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकीं. बेलारूस की खिलाड़ी के लचर खेल का विनेश को फायदा मिला.

  • My congratulations and best wishes to ace wrestler @BajrangPunia for winning the Gold medal at #TbilisiGrandPrix in the Men’s freestyle competition. You have made us all proud!

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने बजरंग पूनिया के गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है बजरंग पूनिया ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ग्रीवेंस की बैठक में पहुंचे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल
विधानसभा चुनाव से पहले मनोहर सरकार की आखिरी बैठक लेने सूबे के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल पहुंचे। मंत्री ने ग्रीवेंस की बैठक में एक - एक कर सभी की शिकायतों को सुना। कुल 10 शिकायतों में से कई का निपटारा हुआ तो कुछ को पेंडिंग रखा गया। ग्रीवेंस की बैठक में मंत्री जी तो शांत ही दिखे , लेकिन जनता से लेकर अधिकारियों ने अपना दुखड़ा जरूर मीटिंग के दौरान सबके सामने रखा। हद तो तब हो गई जब एसडीएम फिरोजपुर झिरका रीगन कुमार एचसीएस तक को बैठक में यह कहना पड़ा कि जिन्होंने उनकी तथा पुलिस के अधिकारियों की अवैध खनन पर कार्रवाई करते समय पिटाई हुई उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने डीएफएससी सीमा शर्मा पर डिपो बनाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगाए तो कुछ ने सरपंच के खिलाफ गबन करने की शिकायत कर डाली। डीडीपीओ के खिलाफ भी शिकायत पर सुनवाई हुई कि आरटीआई या सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। जिन परिवादों का निपटान नहीं हुआ , उसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया , जो मामलों की जांच करेगी। पत्रकारवार्ता में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने जम्मू - कश्मीर में 370 तथा 35 ए को हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह इत्यादि नेताओं ने जो कदम उठाया है , योग्य है। अब कश्मीर पूरी तरह से आजाद हुआ है , अब वहां का विकास भी तेजी से होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से पाईप बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि जेई सहित सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। पुलिस महकमा अपना काम कर रहा है। मिशन 75 नहीं बल्कि अब 85 है। क्योंकि भाजपा में आने की नेताओं में होड़ लगी हुई है। जनता के काम त्वरित एवं निष्पक्ष ढंग से करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि कई बार जनता भी उतावली हो जाती है , इसलिए अधिकारियों और उनके बीच में विवाद पैदा हो जाता है। जिसकी वजह से शिकायतों के निपटान में भी समय लगता है। मीटिंग में एक बात साफ तौर पर खुलकर सामने उस समय आ गई जब फिरोजपुर झिरका के किसी दूसरे एचसीएस स्तर के अधिकारी ने नूंह पुलिस के कामकाज से भरी सभा में नाराजगी जाहिर कर दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर एचसीएस स्तर के अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं , लेकिन पुलिस को किसी की कोई परवाह नहीं है।
बाइट;- बनवारी लाल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ग्रीवेंस की बैठक में पहुंचे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल
विधानसभा चुनाव से पहले मनोहर सरकार की आखिरी बैठक लेने सूबे के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल पहुंचे। मंत्री ने ग्रीवेंस की बैठक में एक - एक कर सभी की शिकायतों को सुना। कुल 10 शिकायतों में से कई का निपटारा हुआ तो कुछ को पेंडिंग रखा गया। ग्रीवेंस की बैठक में मंत्री जी तो शांत ही दिखे , लेकिन जनता से लेकर अधिकारियों ने अपना दुखड़ा जरूर मीटिंग के दौरान सबके सामने रखा। हद तो तब हो गई जब एसडीएम फिरोजपुर झिरका रीगन कुमार एचसीएस तक को बैठक में यह कहना पड़ा कि जिन्होंने उनकी तथा पुलिस के अधिकारियों की अवैध खनन पर कार्रवाई करते समय पिटाई हुई उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने डीएफएससी सीमा शर्मा पर डिपो बनाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगाए तो कुछ ने सरपंच के खिलाफ गबन करने की शिकायत कर डाली। डीडीपीओ के खिलाफ भी शिकायत पर सुनवाई हुई कि आरटीआई या सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। जिन परिवादों का निपटान नहीं हुआ , उसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया , जो मामलों की जांच करेगी। पत्रकारवार्ता में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने जम्मू - कश्मीर में 370 तथा 35 ए को हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह इत्यादि नेताओं ने जो कदम उठाया है , योग्य है। अब कश्मीर पूरी तरह से आजाद हुआ है , अब वहां का विकास भी तेजी से होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से पाईप बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि जेई सहित सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। पुलिस महकमा अपना काम कर रहा है। मिशन 75 नहीं बल्कि अब 85 है। क्योंकि भाजपा में आने की नेताओं में होड़ लगी हुई है। जनता के काम त्वरित एवं निष्पक्ष ढंग से करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि कई बार जनता भी उतावली हो जाती है , इसलिए अधिकारियों और उनके बीच में विवाद पैदा हो जाता है। जिसकी वजह से शिकायतों के निपटान में भी समय लगता है। मीटिंग में एक बात साफ तौर पर खुलकर सामने उस समय आ गई जब फिरोजपुर झिरका के किसी दूसरे एचसीएस स्तर के अधिकारी ने नूंह पुलिस के कामकाज से भरी सभा में नाराजगी जाहिर कर दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर एचसीएस स्तर के अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं , लेकिन पुलिस को किसी की कोई परवाह नहीं है।
बाइट;- बनवारी लाल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ग्रीवेंस की बैठक में पहुंचे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल
विधानसभा चुनाव से पहले मनोहर सरकार की आखिरी बैठक लेने सूबे के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल पहुंचे। मंत्री ने ग्रीवेंस की बैठक में एक - एक कर सभी की शिकायतों को सुना। कुल 10 शिकायतों में से कई का निपटारा हुआ तो कुछ को पेंडिंग रखा गया। ग्रीवेंस की बैठक में मंत्री जी तो शांत ही दिखे , लेकिन जनता से लेकर अधिकारियों ने अपना दुखड़ा जरूर मीटिंग के दौरान सबके सामने रखा। हद तो तब हो गई जब एसडीएम फिरोजपुर झिरका रीगन कुमार एचसीएस तक को बैठक में यह कहना पड़ा कि जिन्होंने उनकी तथा पुलिस के अधिकारियों की अवैध खनन पर कार्रवाई करते समय पिटाई हुई उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने डीएफएससी सीमा शर्मा पर डिपो बनाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगाए तो कुछ ने सरपंच के खिलाफ गबन करने की शिकायत कर डाली। डीडीपीओ के खिलाफ भी शिकायत पर सुनवाई हुई कि आरटीआई या सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। जिन परिवादों का निपटान नहीं हुआ , उसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया , जो मामलों की जांच करेगी। पत्रकारवार्ता में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने जम्मू - कश्मीर में 370 तथा 35 ए को हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह इत्यादि नेताओं ने जो कदम उठाया है , योग्य है। अब कश्मीर पूरी तरह से आजाद हुआ है , अब वहां का विकास भी तेजी से होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से पाईप बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि जेई सहित सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। पुलिस महकमा अपना काम कर रहा है। मिशन 75 नहीं बल्कि अब 85 है। क्योंकि भाजपा में आने की नेताओं में होड़ लगी हुई है। जनता के काम त्वरित एवं निष्पक्ष ढंग से करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि कई बार जनता भी उतावली हो जाती है , इसलिए अधिकारियों और उनके बीच में विवाद पैदा हो जाता है। जिसकी वजह से शिकायतों के निपटान में भी समय लगता है। मीटिंग में एक बात साफ तौर पर खुलकर सामने उस समय आ गई जब फिरोजपुर झिरका के किसी दूसरे एचसीएस स्तर के अधिकारी ने नूंह पुलिस के कामकाज से भरी सभा में नाराजगी जाहिर कर दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर एचसीएस स्तर के अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं , लेकिन पुलिस को किसी की कोई परवाह नहीं है।
बाइट;- बनवारी लाल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री हरियाणा सरकार
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.