ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल, विंग कमांडर अभिनंदन को किया समर्पित - पहलवान बजरंग पूनिया

देश के जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मेडल एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है.  बता दें कि बजरंग पूनिया ने ये गोल्ड मेडल बुल्गारिया में डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में जीता है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:13 AM IST

चंडीगढ़: देश के जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मेडल एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है. बता दें कि बजरंग पूनिया ने ये गोल्ड मेडल बुल्गारिया में डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में जीता है.

बजरंग ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्वीट किया कि मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया. मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं. बता दें कि बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से पस्त किया.

  • मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
    🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳👏 pic.twitter.com/Ww54FKt1VU

    — Bajrang Punia (@BajrangPunia) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूनिया की इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा किफ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बजरंग पूनिया को हार्दिक बधाई. राष्ट्र को आप पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा कि ये सुनकर प्रसन्नता हुई कि आपने अपना पदक विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजरंग ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.

चंडीगढ़: देश के जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मेडल एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है. बता दें कि बजरंग पूनिया ने ये गोल्ड मेडल बुल्गारिया में डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में जीता है.

बजरंग ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्वीट किया कि मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया. मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं. बता दें कि बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से पस्त किया.

  • मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
    🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳👏 pic.twitter.com/Ww54FKt1VU

    — Bajrang Punia (@BajrangPunia) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूनिया की इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा किफ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बजरंग पूनिया को हार्दिक बधाई. राष्ट्र को आप पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा कि ये सुनकर प्रसन्नता हुई कि आपने अपना पदक विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजरंग ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 3 Mar, 2019, 14:57
Subject: 03_03_19_palwal_holi milan samaroh_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>



Download link 
https://we.tl/t-4DErYNopTR  

एंकर:-पलवल अनाज मंड़ी में धर्म पब्लिक स्कूल के संचालक पवन अग्रवाल की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में ब्रज संस्कृति के रसियाओं और गीतों की धूम रही। गांव राजौलका की सपेरा बीन पार्टी ने समारोह में जमकर शमां बांधी। देश भक्ति के फिल्मी गीतों पर बीन के लहरा पर किए गए डांस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

वीओ:-पलवल की अनाज मंडी में आयोजित होली मिलन समारोह में आने वाले सभी लोगों को चन्दन का तिलक लगाया गया और फूल बरसाए गए। इस मौके पर प्राईवेट स्कूल संचालकों की एसोसिएशन से जुडें टीचर्स, नगर परिषद के पार्षदों सहित इलाके के पंच और सरपंच मौजूद रहे। समारोह का आयोजन करने वाले व धर्म पब्लिक स्कूल के संचालक पवन अग्रवाल ने बताया कि होली भारत देश व हमारे ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध पïर्व है। इसी के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे हमारे क्षेत्र में आपसी भाईचारा व प्यार प्रेम स्नेह बरकरार रहे। उन्होनें बताया कि पुलवामा हमले का जो बदला हमारी सेना ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर लिया है उसका हम स्वागत करते है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस दौरान पूर्व विधायक रामरतन, श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम, एडवोकेट अनिल कुमार गुप्ता, सतबीर पटेल, बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष शर्मा और गांव दुर्गापुर के सरपंच धर्मेन्द्र सिंह तेवतिया आदि भी मौजूद रहे।

बाइट:-पवन अग्रवाल, धर्म पब्लिक स्कूल के संचालक, फाइल:-3

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.