चंड़ीगढ़: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने आने वाली हिंदी फिल्म 'द हंड्रेड बक्स' के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बजरंग दल के सदस्यों ने भारतीय सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी नारेबाजी की और फिल्म 'द हंड्रेड बक्स' के पोस्टर भी जलाए.
उन्होंने कहा कि द हंड्रेड्स फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन है और महिलाओं द्वारा गंदी गंदी गालियां भी दी जा रही है. ये फिल्म हमारी संस्कृति के खिलाफ है. इसलिए इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म को रिलीज किया जाए तो इसमें से सभी आपत्तिजनक सींस को हटाया जाए.
नरेंद्र बंसल ने कहा कि हमने इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर, प्रधानमंत्री ऑफिस एवं राष्ट्रपति ऑफिस को अपना ज्ञापन भेजा है. साथ ही सेंसर बोर्ड से भी ये अपील की गई है कि वो इस तरह की फिल्मों को पास ना करे.
विरोध रहेगा जारी
इन लोगों का यह भी कहना था कि अगर इस फिल्म को लेकर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. जिसके चलते सिनेमाघरों में भी घेराव किया जाएगा और किसी को भी इस फिल्म को देखने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- नूंह: ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाना है तो जानिए किन नंबरों पर करना होगा फोन