चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) इस समय राजनीति में सक्रिय हैं. वे सोशल मुद्दों पर भी अक्सर अपनी राय देती रहती हैं. बबीता ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक बुजुर्ग व्यक्ति के लड़कियों के प्रति घिसी-पिटी सोच पर अपनी राय देती दिख रही हैं. उनका ये वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में बबीता एक 'ताऊजी' की सोच पर अपनी राय देती दिख रही हैं. वीडियो में 'ताऊजी' महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं.
वीडियो में 'ताऊजी' कहते हैं कि एक बार जो घर से निकली छोरी तो वह निकली हाथ से, घर की इज्जत घर ही रखो, ताऊ की यह बात सै. उनके इस बयान पर बबीता फोगाट कहती हैं कि वाह ताऊ, ये कहके तू ये सोच रहा होगा कि तूने बहुत बड़ी बात की है. छोटा मुंह बड़ी बात, लेकिन छोरियां किसी से कम नहीं हैं. छोरी-छोरा दोनों जानते हैं कि समाज का मान कैसा बढ़ाते हैं. ऐसी छोटी सोच तो कोई बालक भी नहीं रखता है. ताऊ तेरी ये सोच मुझे तो समाज के लिए हानिकारक लगती है.
ये भी पढ़ें- दादरी में बबीता फोगाट की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स एक एक्टर हैं, जो एक शो में सरपंच की भूमिका निभा रहे हैं. शो में वह एक रूढ़िवादी व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे जो पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव करता है. बबीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनके इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी शेयर किया है और साथ ही बबीता की जमकर तारीफ की है.
बता दें कि, बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली महिला पहलवान हैं. बबीता कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट भी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीत चुकी हैं. हरियाणा की ये पहलवान बहनें फोगाट सिस्टर्स के नाम से मशहूर हैं. इनके जीवन पर 'दंगल' नाम की फिल्म बनी थी. जिसमें अभिनेता आमिर खान मुख्य किरदार में थे. फिलहाल बबीता फोगाट बीजेपी की नेता हैं.
ये भी पढ़ें- बबीता फोगाट बनीं मां, बेटे के साथ शेयर की क्यूट Pics