ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ? - हरियाणा के ट्रिपल मास्क की संख्या

हरियाणा सहित पूरे भारत में लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी कोरोने से जंग के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. सरकार कोरोने से लड़ने में कितनी सक्षम है. इस रिपोर्ट में देखिए...

availability of equipment corona haryana
कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार हरियाणा सरकार?
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 3:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नोबेल कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियों में तेजी ला रही है. प्रदेश के अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पूरी करने के साथ. स्टॉक रिजर्व भी किया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

क्लिक कर जानिए हरियाणा में कितने सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं?
  • प्रदेश में अभी 21,81,800 ट्रिपल लेयर मास्क मौजूद हैं, जबकि 7,65000 का स्टॉक है और 15,82,202 ट्रिपल लेयर मास्क स्पलाई-इन-प्रोग्रेस है
  • हरियाणा में हैंड सैनिटाइजर (500 एमएल) 83,622 मौजूद हैं, जबकि 39,781 का स्टॉक और 1,39,578 की सप्लाई होनी है
  • 1,40,500 एन-95 मास्क प्रदेश में मौजूद है, जबकि 64,790 रिजर्व और 8,62,700 स्पलाई-इन-प्रोग्रेस है
  • अगर बात PPE किट की करें तो प्रदेश में अभी कुल 34,405 PPE किट मौजूद है. 18,226 का स्टॉक और 5,38,547 की स्पलाई होनी बाकी है
  • हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (200 एमजी) अभी तक प्रदेश में 14,04,800 मौजूद है, जबकि 6,59,600 का स्टॉक और 4,45,578 की सप्लाई-इन-प्रोग्रेस है
  • प्रदेश में VTM वायल मीडिया अभी तक 65 मौजूद, जबकि स्टॉक 40 का है और 1630 की सप्लाई होनी है

इसके अलावा बात सभी जिला अस्पतालों में सुरक्षा उपकरणों की करें तो 12 अप्रैल 2020 तक सभी जिला अस्पतालों में 21458 PPE किट, 62,599 N95 मास्क, 8414 VTM वायल मीडिया, 10,25,718 ग्लब्स, 10 ,64,929 ट्रिपल लेयर मास्क और 47,430 हैंड सैनिटाइजर उप्लब्ध थे.

ये भी पढ़िए: रबी की फसल के लिए सरकार का 'मास्टर प्लान', हर तीन गांव पर खुलेगा 1 खरीद केंद्र

वहीं मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के लिए उपलब्ध आवश्यक चिकित्सा सामग्री में 12,961 PPE किट, 55,142 N95 मास्क, 7,81,555 ट्रिपल लेयर मास्क, 25, 608 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 2062 VTM वायल मीडिया, 8,78,617 ग्लब्स और 3,90,392 हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन 200 एमजी टेबलेट्स उपलब्ध हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नोबेल कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियों में तेजी ला रही है. प्रदेश के अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पूरी करने के साथ. स्टॉक रिजर्व भी किया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

क्लिक कर जानिए हरियाणा में कितने सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं?
  • प्रदेश में अभी 21,81,800 ट्रिपल लेयर मास्क मौजूद हैं, जबकि 7,65000 का स्टॉक है और 15,82,202 ट्रिपल लेयर मास्क स्पलाई-इन-प्रोग्रेस है
  • हरियाणा में हैंड सैनिटाइजर (500 एमएल) 83,622 मौजूद हैं, जबकि 39,781 का स्टॉक और 1,39,578 की सप्लाई होनी है
  • 1,40,500 एन-95 मास्क प्रदेश में मौजूद है, जबकि 64,790 रिजर्व और 8,62,700 स्पलाई-इन-प्रोग्रेस है
  • अगर बात PPE किट की करें तो प्रदेश में अभी कुल 34,405 PPE किट मौजूद है. 18,226 का स्टॉक और 5,38,547 की स्पलाई होनी बाकी है
  • हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (200 एमजी) अभी तक प्रदेश में 14,04,800 मौजूद है, जबकि 6,59,600 का स्टॉक और 4,45,578 की सप्लाई-इन-प्रोग्रेस है
  • प्रदेश में VTM वायल मीडिया अभी तक 65 मौजूद, जबकि स्टॉक 40 का है और 1630 की सप्लाई होनी है

इसके अलावा बात सभी जिला अस्पतालों में सुरक्षा उपकरणों की करें तो 12 अप्रैल 2020 तक सभी जिला अस्पतालों में 21458 PPE किट, 62,599 N95 मास्क, 8414 VTM वायल मीडिया, 10,25,718 ग्लब्स, 10 ,64,929 ट्रिपल लेयर मास्क और 47,430 हैंड सैनिटाइजर उप्लब्ध थे.

ये भी पढ़िए: रबी की फसल के लिए सरकार का 'मास्टर प्लान', हर तीन गांव पर खुलेगा 1 खरीद केंद्र

वहीं मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के लिए उपलब्ध आवश्यक चिकित्सा सामग्री में 12,961 PPE किट, 55,142 N95 मास्क, 7,81,555 ट्रिपल लेयर मास्क, 25, 608 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 2062 VTM वायल मीडिया, 8,78,617 ग्लब्स और 3,90,392 हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन 200 एमजी टेबलेट्स उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.