चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गई. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हरियाणा बजट 2023 सत्र को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेता बीबी बत्रा मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र 20 फरवरी से प्रदेश के राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
उनके अभिभाषण के बाद 30 मिनट का ब्रेक होगा. ब्रेक के बाद कुछ विधायी कार्य किए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायी कार्य के बाद 21 और 22 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. 22 फरवरी शाम को मुख्यमंत्री अभिभाषण से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इसके बाद 17 मार्च तक अवकाश रहेगा. इस अवकाश के दौरान विधायकों की बनाई गई कमेटी आम बजट पर मंथन करेगी और बजट से जुड़े सुझाव मुख्यमंत्री को देगी.
यह भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने बताया कि कैसा हो सकता है हरियाणा का बजट, इन चीजों का रखा जाएगा ध्यान
जिससे कि अगर बजट में किसी विषय में संशोधन की आवश्यकता हो तो वह किए जा सकें. 17 मार्च से फिर बजट सत्र शुरू होगा. 17 मार्च को बजट पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद 18 और 19 मार्च को अवकाश रहेगा. 20 और 21 मार्च को भी बजट पर चर्चा की जाएगी. 22 मार्च को विधायी कार्य किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें 51 सदस्यों की ओर से 328 तारांकित प्रश्न मिले हैं और 20 सदस्यों की ओर से 184 और तारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 30 ध्यानाकर्षण सूचनाएं और दो अर्जेंटमेंट मोशन, एक गैर सरकारी प्रस्ताव दो शॉर्ट ड्यूरेशन मोशन,1 प्राइवेट मेंबर बिल प्राप्त हुआ है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों की भी बैठक की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाएंगे.