चंडीगढ़: चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स को चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल अपने नाम किए. देश को मेडल दिलाने में हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया है. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली शूटर मनु भाकर, नारनौल की रिदम सांगवान और ईशा सिंह ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.
25 मीटर रैपिड फायर में भारत को गोल्ड: एशियन गेम्स के चौथे दिन बुधवार, 27 सितंबर को 25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1,759 स्कोर कर भारत के नाम गोलेड मेडल किया. इस इवेंट में 1,756 स्कोर के साथ चीन दूसरा और साउथ कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. इस टीम में हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर भी शामिल थीं.
एशियन गेम्स में मेडल: बता दें कि, एशियन गेम्स में अब तक भारत की झोली में 23 मेडल आ चुके हैं. इनमें से 5 गोल्ड मेडल हैं. 5 गोल्ड मेडल में 3 गोल्ड शूटिंग में हैं. एक गोल्ड घुड़सवारी इवेंट में हासिल किया है. इसके अलावा महिला महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके साथ ही भारत को 7 सिल्वर मेडल मिले हैं. इनमें शूटिंग में 4 , रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 मेडल शामिल है. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इनमें शूटिंग में 6, रोइंग में 3 जबकि सेलिंग में 2 मेडल हैं.