ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में एएसआई ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने बताई ये वजह

चंडीगढ़ सेक्टर 39 बी में एक एएसआई ने आत्महत्या (ASI suicide in chandigarh) कर ली. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ASI suicide in chandigarh
चंडीगढ़ में एएसआई ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:14 PM IST

चंडीगढ़: फगवाड़ा के एक वाइन कांट्रेक्टर की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई ने कथित तौर पर मंगलवार देर रात चंडीगढ़ सेक्टर 39 बी में आत्महत्या कर ली. आस पास के लोग एएसआई को गंभीर हालत में जीएनएसएच 16 में लेकर गए, जहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने एएसआई अवतार चंद को मृत घोषित कर दिया. एएसआई ने इस मकान को तीन दिन पहले ही किराए पर लिया था.

चंडीगढ़ में एएसआई की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बेटे के अनुसार एएसआई अवतार पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे. जानकारी के अनुसार एएसआई अवतार चंद ने दवा नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सोमवार को ही सेक्टर 39 बी में मकान किराए पर लिया था. जिसके 1 दिन बाद ही यानी मंगलवार की रात को उन्होंने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें : 'अब किसी को डांटना नहीं पड़ेगा' ये सुसाइड नोट लिखकर नाबालिग ने दी जान, वजह जानकर सहम जाएंगे

दवा ने बताया कि वह गोली की आवाज सुनकर अवतार के कमरे की तरफ भागा. जब वह कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि अवतार खून से लथपथ दीवार के साथ पीठ लगाए बैठा था और उसकी गर्दन दाईं तरफ गिरी हुई थी. दवा ने अवतार चंद को खून से लथपथ देखकर जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया. जिस पर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. किसी ने इस घटना के बारे में तुरंत चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में निजी कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल से एएसआई अवतार चंद के पास रखी रिवाल्वर कब्जे में ली है. इसके साथ ही पुलिस ने एएसआई के कमरे की तलाशी ली. जिससे मृतक के सुसाइड नोट के बारे में पता चल सके लेकिन पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला. जब चंडीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिवार से संपर्क किया तो एएसआई के बेटे ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे. परिजन उनका इलाज भी करवा रहे थे. सेक्टर 39 के एसएचओ ने बताया कि चंडीगढ़ में एएसआई की आत्महत्या के पीछे यही वजह हो सकती है. अभी तक अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है. पुलिस चंडीगढ़ में आत्महत्या के इस मामले की जांच कर रही है.

चंडीगढ़: फगवाड़ा के एक वाइन कांट्रेक्टर की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के एएसआई ने कथित तौर पर मंगलवार देर रात चंडीगढ़ सेक्टर 39 बी में आत्महत्या कर ली. आस पास के लोग एएसआई को गंभीर हालत में जीएनएसएच 16 में लेकर गए, जहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने एएसआई अवतार चंद को मृत घोषित कर दिया. एएसआई ने इस मकान को तीन दिन पहले ही किराए पर लिया था.

चंडीगढ़ में एएसआई की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बेटे के अनुसार एएसआई अवतार पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे. जानकारी के अनुसार एएसआई अवतार चंद ने दवा नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सोमवार को ही सेक्टर 39 बी में मकान किराए पर लिया था. जिसके 1 दिन बाद ही यानी मंगलवार की रात को उन्होंने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें : 'अब किसी को डांटना नहीं पड़ेगा' ये सुसाइड नोट लिखकर नाबालिग ने दी जान, वजह जानकर सहम जाएंगे

दवा ने बताया कि वह गोली की आवाज सुनकर अवतार के कमरे की तरफ भागा. जब वह कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि अवतार खून से लथपथ दीवार के साथ पीठ लगाए बैठा था और उसकी गर्दन दाईं तरफ गिरी हुई थी. दवा ने अवतार चंद को खून से लथपथ देखकर जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया. जिस पर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. किसी ने इस घटना के बारे में तुरंत चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में निजी कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल से एएसआई अवतार चंद के पास रखी रिवाल्वर कब्जे में ली है. इसके साथ ही पुलिस ने एएसआई के कमरे की तलाशी ली. जिससे मृतक के सुसाइड नोट के बारे में पता चल सके लेकिन पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला. जब चंडीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिवार से संपर्क किया तो एएसआई के बेटे ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे. परिजन उनका इलाज भी करवा रहे थे. सेक्टर 39 के एसएचओ ने बताया कि चंडीगढ़ में एएसआई की आत्महत्या के पीछे यही वजह हो सकती है. अभी तक अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है. पुलिस चंडीगढ़ में आत्महत्या के इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.