चंडीगढ़ : हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष रह चुके अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी को ये कोई पहला झटका नहीं है. इससे पहले 5 जनवरी को ही हरियाणा AAP की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा अपने पिता निर्मल सिंह के साथ आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस ज्वाइन कर चुकी हैं.
अशोक तंवर का पार्टी से इस्तीफा : आखिरकार कयास सही रहे और कयासों के अनुरूप हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष रहे डॉक्टर अशोक तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी को बाय-बाय बोल दिया.आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कयास थे कि अशोक तंवर जल्द आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले हैं. यहां तक कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ये तक कह दिया था कि अशोक तंवर उनके संपर्क में नहीं हैं. अगर कोई पार्टी छोड़कर जा रहा है कि तो ये उनकी इच्छा है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले ये खबर दी थी.
कांग्रेस के साथ AAP की नजदीकी नहीं मंजूर : अशोक तंवर ने अपने इस्तीफे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा है कि आपकी पार्टी की कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकी के चलते उनका जमीर उन्हें आम आदमी पार्टी में रहने की इजाजत नहीं दे रहा. इसलिए वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. वे देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं और छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्हें अपने देश के संविधान पर हमेशा भरोसा रहा है. वे देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे.
जल्द बीजेपी ज्वाइन करने की ख़बर : सूत्रों के मुताबिक डॉ. अशोक तंवर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की किसी ने भी पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर अशोक तंवर की जॉइनिंग कल दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में हो सकती है.
-
@AamAadmiParty से मेरा इस्तीफा...!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/1Tj1EkaIJH
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@AamAadmiParty से मेरा इस्तीफा...!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/1Tj1EkaIJH
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024@AamAadmiParty से मेरा इस्तीफा...!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/1Tj1EkaIJH
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024
ये भी पढ़ें : अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता