ETV Bharat / state

Asain Games 2023: एशियन गेम्स की कुश्ती में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, सोनम मलिक, किरण और अमन ने जीता ब्रॉन्ज

Asain Games 2023: चीन में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक मेडल की झड़ी लगा दी है. शुक्रवार को कुश्ती में प्रदेश के तीन खिलाड़ियों ने देश को मेडल दिये हैं. खिलाड़ियों पर गर्व करते हुए हरियाणा सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत तमाम नेताओं ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

Wrestler Sonam Malik
सोनम मलिक ने जीता ब्रॉन्ज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:36 PM IST

चंडीगढ़: एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स के 13वें दिन भी हरियाणवी पहलवानों का दबदबा रहा. शुक्रवार को कुश्ती में हरियाणा के तीन धाकड़ पहलवानों ने 3 मेडल जीते. इनमें सोनीपत की सोनम मलिक, हिसार की किरण और झज्जर के अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर विदेशी धरती पर देश को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 Gold Medalist Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, अभी 2-3 दिन तक अपने घर नहीं आएंगे गोल्डन बॉय

आपको बता दें कि महिला पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 62 किलोग्राम स्पर्धा में चीन की जिया लोंग को कड़ी चुनौती में पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. सोनम ने आखिरी 25 सेकंड में लोंग को हराकर 7-5 की शानदार जीत दर्ज की है. हरियाणा के खिलाड़ियों की इस सफलता पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बधाई दी है.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'म्हारी बेटियां निरंतर देश को कर रही गौरवान्वित! एशियन गेम्स में हरियाणा की बेटी, पहलवान किरण बिश्नोई व सोनम मलिक को कुश्ती में कांस्य पदक तथा भजन कौर को तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अनंत बधाई। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद'

  • म्हारी बेटियां निरंतर देश को कर रही गौरवान्वित!

    एशियन गेम्स में हरियाणा की बेटी, पहलवान किरण बिश्नोई व सोनम मलिक को कुश्ती में कांस्य पदक तथा भजन कौर को तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अनन्त बधाई।

    आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद!

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा है कि 'पसीने और मिट्टी से सना इनका तन हैं, तभी विदेशों में रोशन हमारा वतन है। एशियाई खेलों के कुश्ती में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर सोनम मलिक को हार्दिक बधाई।'

  • पसीने और मिट्टी से सना इनका तन हैं,
    तभी विदेशों में रोशन हमारा वतन है।

    एशियाई खेलों के कुश्ती में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर सोनम मलिक को हार्दिक बधाई।#AsianGames2022 #AsianGames #Wrestling pic.twitter.com/vzspE6Bcl3

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के लिए बता दें कि एशियाई गेम्स में अभी तक कुश्ती में यह भारत का तीसरा ब्रॉन्ज मेडल रहा. इससे पहले सुनील कुमार और अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जबकि किरण और अमन सहरावत ने भी देश की झोली में कांस्य पदक जीता है. वहीं, कांस्य पदक मुकाबले में बजरंग को जापानी पहलवान यामागुची ने 10-0 से हराया है. जिसकी वजह से उनको खाली हाथ ही भारत लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Bajrang Punia Loses Semi Final: एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद जमकर ट्रोल हो रहे बजरंग पूनिया, बिना ट्रायल एंट्री को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट कर रहे यूजर

चंडीगढ़: एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स के 13वें दिन भी हरियाणवी पहलवानों का दबदबा रहा. शुक्रवार को कुश्ती में हरियाणा के तीन धाकड़ पहलवानों ने 3 मेडल जीते. इनमें सोनीपत की सोनम मलिक, हिसार की किरण और झज्जर के अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर विदेशी धरती पर देश को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 Gold Medalist Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, अभी 2-3 दिन तक अपने घर नहीं आएंगे गोल्डन बॉय

आपको बता दें कि महिला पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 62 किलोग्राम स्पर्धा में चीन की जिया लोंग को कड़ी चुनौती में पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. सोनम ने आखिरी 25 सेकंड में लोंग को हराकर 7-5 की शानदार जीत दर्ज की है. हरियाणा के खिलाड़ियों की इस सफलता पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बधाई दी है.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'म्हारी बेटियां निरंतर देश को कर रही गौरवान्वित! एशियन गेम्स में हरियाणा की बेटी, पहलवान किरण बिश्नोई व सोनम मलिक को कुश्ती में कांस्य पदक तथा भजन कौर को तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अनंत बधाई। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद'

  • म्हारी बेटियां निरंतर देश को कर रही गौरवान्वित!

    एशियन गेम्स में हरियाणा की बेटी, पहलवान किरण बिश्नोई व सोनम मलिक को कुश्ती में कांस्य पदक तथा भजन कौर को तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अनन्त बधाई।

    आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद!

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा है कि 'पसीने और मिट्टी से सना इनका तन हैं, तभी विदेशों में रोशन हमारा वतन है। एशियाई खेलों के कुश्ती में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर सोनम मलिक को हार्दिक बधाई।'

  • पसीने और मिट्टी से सना इनका तन हैं,
    तभी विदेशों में रोशन हमारा वतन है।

    एशियाई खेलों के कुश्ती में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर सोनम मलिक को हार्दिक बधाई।#AsianGames2022 #AsianGames #Wrestling pic.twitter.com/vzspE6Bcl3

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के लिए बता दें कि एशियाई गेम्स में अभी तक कुश्ती में यह भारत का तीसरा ब्रॉन्ज मेडल रहा. इससे पहले सुनील कुमार और अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जबकि किरण और अमन सहरावत ने भी देश की झोली में कांस्य पदक जीता है. वहीं, कांस्य पदक मुकाबले में बजरंग को जापानी पहलवान यामागुची ने 10-0 से हराया है. जिसकी वजह से उनको खाली हाथ ही भारत लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Bajrang Punia Loses Semi Final: एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद जमकर ट्रोल हो रहे बजरंग पूनिया, बिना ट्रायल एंट्री को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट कर रहे यूजर

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.