चंडीगढ़: इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने इनेलो यूथ एप को लॉन्च किया (Arjun Chautala launched INLD YOUTH APP) है. इस बात की जानकारी उन्होंने प्रेसवार्ता में दी. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो के कार्यकर्ताओं के फासले को कम करने का हमारा प्रयास रहा है. जिसके मद्देनजर यूथ एप को लॉन्च किया गया है. बता दें कि अर्जुन चौटाला ने YOUTH INLD नाम से एप को लॉन्च किया है. हाल ही में इनेलो की युवा कार्यकारिणी को भंग किया गया था. एप के माध्यम से नई युवा कार्यकारणी बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से ही चुनाव भी होंगे.
परिवर्तन पद यात्रा की सभी डिटेल्स भी इसी एप पर दी जाएंगी. अर्जुन चौटाला ने बताया कि जितने भी इनेलो के सेल बने हुए हैं, उन सब की डिटेल भी एप में साझा की जाएगी. वोटर्स के साथ पार्टी को कैसे जोड़ा जाए, साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी एप से जोड़ा जाएगा. एप के जरिए ऑटोमैटिकली सभी पार्टी की गतिविधियों की नोटिफिकेशन कार्यकर्ताओं को दी जाएगी. साथ ही जल्द ही इनेलो एप एप्पल मोबाइल से भी जुड़ेगी. अर्जुन चौटाला ने बताया कि एप की मेंबरशिप फीस वन टाइम 25 रुपये की होगी. 18 से 40 वर्ष के युवा इनेलो युवा कार्यकारणी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
अर्जुन चौटाला ने नफे सिंह राठी पर दर्ज मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में इसी तरह के झूठे पर्चे पहले भी करवाए जाते रहे हैं. हमने इसमें सीबीआई से जांच की मांग की है. जेजेपी की तरफ से इस मामले को उछाला गया है. इससे पहले भी एसआईटी कई मामलों में बनाई गई है. हम सीबीआई जांच की खुद मांग कर रहे हैं. नफे सिंह राठी को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढे़ं-जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र'
इस मामले में नफे सिंह राठी पूरी तरह से निर्दोष हैं. एसआईटी की किसी भी मामले में कोई भी रिपोर्ट आज तक नहीं आई. सीबीआई से इस मामले की जांच करवाई जाए. वहीं अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह मामले में जो हरियाणा सरकार द्वारा एसआईटी का जो गठन किया गया उसकी रिपोर्ट नहीं आएगी. इस मामले की जांच भी सीबीआई से करवाई जाए.