ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', न्यूनतम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

चंडीगढ़ का AQI आमतौर पर 70 से 80 पॉइंट तक रहता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है. ऐसा कई सालों बाद हुआ है. खासकर मार्च और अप्रैल के महीने में AQI इतना नीचे कभी नहीं आया है.

aqi of chandigarh decreased due to lockdown
लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:07 PM IST

Updated : May 12, 2020, 3:28 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अपने घरों में बंद हैं. जरूरी सेवाओं को छोड़कर फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, परिवहन के साधन सब बंद हैं. इसका असर सीधे तौर पर प्रकृति पर देखने को मिल रहा है. देश में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. लुधियाना से हिमालय की चोटियां दिख रही है तो वहीं दिल्ली, गुरग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भी साफ हवा नसीब हो रही है.

अगर बात चंडीगढ़ की करें तो चंडीगढ़ में भी पर्यावरण का स्तर अच्छा हुआ है. वैसे पहले भी चंडीगढ़ की आबोहवा साफ ही थी, लेकिन इन दिनों चंडीगढ़ का AQI भी काफी निचले स्तर पर आ गया है. बता दें कि चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होकर 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है, जो बेहद कम बार देखा गया है. ऐसा सिर्फ साल दो साल में एक बार देखने को ही मिलता है. वो भी बरसात के दिनों में.

लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल'

ये भी पढ़िए: नौकरी जाने से हैं परेशान या है मानसिक तनाव, जरूर सुनें मोटिवेशनल स्पीकर के सुझाव

चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत में बताया कि चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स जो आमतौर पर 70 से 80 पॉइंट तक रहता था. वो 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है. जो कम ही देखा जाता है. खासकर मार्च और अप्रैल के महीने में AQI इतना नीचे कभी नहीं आया.

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स इतना काम सिर्फ तभी आता है, जब चंडीगढ़ में कई दिनों तक बारिश होती है. बारिश के बाद धूल और प्रदूषण के कण नीचे बैठ जाते हैं, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स का 20 अंकों तक आना तब भी मुश्किल है. मार्च ओर अप्रैल महीने में इतना कम इंडेक्स आना असंभव है.

देवेंद्र दलाई ने बताया कि दूसरे शहरों की तुलना में चंडीगढ़ में AQI ज्यादा सुधरा है. जिसकी वजह ये है कि यहां पर 40 फीसदी हरियाली है. यहां के लोग भी काफी जागरूक हैं. लोग साइकिल और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं ,इसलिए चंडीगढ़ के इंडेक्स में ज्यादा सुधार देखा जाता है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अपने घरों में बंद हैं. जरूरी सेवाओं को छोड़कर फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, परिवहन के साधन सब बंद हैं. इसका असर सीधे तौर पर प्रकृति पर देखने को मिल रहा है. देश में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. लुधियाना से हिमालय की चोटियां दिख रही है तो वहीं दिल्ली, गुरग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भी साफ हवा नसीब हो रही है.

अगर बात चंडीगढ़ की करें तो चंडीगढ़ में भी पर्यावरण का स्तर अच्छा हुआ है. वैसे पहले भी चंडीगढ़ की आबोहवा साफ ही थी, लेकिन इन दिनों चंडीगढ़ का AQI भी काफी निचले स्तर पर आ गया है. बता दें कि चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होकर 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है, जो बेहद कम बार देखा गया है. ऐसा सिर्फ साल दो साल में एक बार देखने को ही मिलता है. वो भी बरसात के दिनों में.

लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल'

ये भी पढ़िए: नौकरी जाने से हैं परेशान या है मानसिक तनाव, जरूर सुनें मोटिवेशनल स्पीकर के सुझाव

चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत में बताया कि चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स जो आमतौर पर 70 से 80 पॉइंट तक रहता था. वो 20 पॉइंट तक पहुंच चुका है. जो कम ही देखा जाता है. खासकर मार्च और अप्रैल के महीने में AQI इतना नीचे कभी नहीं आया.

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स इतना काम सिर्फ तभी आता है, जब चंडीगढ़ में कई दिनों तक बारिश होती है. बारिश के बाद धूल और प्रदूषण के कण नीचे बैठ जाते हैं, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स का 20 अंकों तक आना तब भी मुश्किल है. मार्च ओर अप्रैल महीने में इतना कम इंडेक्स आना असंभव है.

देवेंद्र दलाई ने बताया कि दूसरे शहरों की तुलना में चंडीगढ़ में AQI ज्यादा सुधरा है. जिसकी वजह ये है कि यहां पर 40 फीसदी हरियाली है. यहां के लोग भी काफी जागरूक हैं. लोग साइकिल और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं ,इसलिए चंडीगढ़ के इंडेक्स में ज्यादा सुधार देखा जाता है.

Last Updated : May 12, 2020, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.