चंडीगढ़: देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने और जीएसटी को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है. इन्हीं प्रयासों के तहत केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर देशभर का दौरा कर रहे हैं और व्यापारियों से जीएसटी को सरल बनाने के लिए सुझाव ले रहे हैं. इसी कड़ी में अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी पर चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम काफी मददगार साबित हो सकते हैं, क्योंकि इसमें सरकार धरातल पर आकर लोगों के सुझाव ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की कोशिशों की वजह से भारत आज दुनिया की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.
ये भी पढ़िए: विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन
बता दें कि चंडीगढ़ में शनिवार को जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस सेमिनार में पंजाब और चंडीगढ़ से आए व्यापारियों और चार्टेड अकाउंटेंट के साथ जीएसटी को किस तरह से सरल बनाया जा सके, इस पर चर्चा की गई.
'सरकार कर रही GST को सरल बनाने की कोशिश'
इस बारे में बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेहतर व्यापार के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं और उसी के लिए चंडीगढ़ में इस सेमिनार का आयोजन किया गया है. यहां पर व्यापारियों और उद्योगपतियों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं. जिन पर सरकार काम करेगी और जीएसटी को और ज्यादा सरल बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि व्यापारियों को इससे ज्यादा राहत मिल सके.