ETV Bharat / state

अंकित बैंयापुरिया स्टारर हरियाणवी गाना 'राम राम करके' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, महज 5 दिन के अंदर 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज - अंकित बैयनपुरिया

Ankit Baiyanpuriya New Song: हरियाणवी गाने इन दिनों यूथ की पहली पसंद बने हुए हैं. शादी हो या फिर कोई पार्टी, डीजे पर हरियाणवी गानों की धमक आपको झूमने पर मजबूर कर ही देगी. ऐसी ही धमक के साथ फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैंयापुरिया स्टारर गाना 'राम राम करके' लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

ankit baiyanpuriya new song
ankit baiyanpuriya new song
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैंयापुरिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने अंकित बैंयापुरिया को 'छोरे हरियाणा आले' गाने के साथ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब सिंगर आर दीप ने अंकित बैंयापुरिया को साथ लेकर गाना 'राम राम करके' लॉन्च किया है. ये गाना पहलवान अंकित बैंयापुरिया पर दर्शाया गया है.

यूट्यूब पर 5 दिन के अंदर इस गाने को 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा गाने को 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 46 सौ से ज्यादा कमेंट लोग अंकित बैंयापुरिया के इस गाने पर कर चुके हैं. ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 'राम राम करके' ये हरियाणवी गाना अंकित बैंयापुरिया की आवाज 'राम राम भाई सारै नै' के साथ शुरू होता है. गाने का अंत भी अंकित की आवाज के साथ होता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने के अंत में अंकित बैंयापुरिया कहते हैं 'भोले बाबा जैसा किसी में दम नहीं, और देसी किसी से कम नहीं.' 3 मिनट 29 सेकेंड के इस गाने में अंकित कसरत करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अंकित की सादगी और उसकी कड़ी मेहनत को गाने में दर्शाया गया है. इस गाने को आर दीप ने गया है. गाने के बोल (लिरिक्स) और म्यूजिक भी आर दीप ने ही दिए हैं. नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया है.

बता दें कि अंकित बैंयापुरिया हरियाणा के सोनीपत जिले के बैयांपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता घर में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं. अंकित को बचपन से ही फिटनेस को लेकर अलग ही जुनून है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी अंकित ने देसी करसत करना नहीं छोड़ा. वो घर पर ही कसरत करते रहे. पढ़ाई के बाद अंकित ने फूड डिलीवरी का काम भी किया. इससे जो भी कमाई होती. उससे घर खर्च चलाया.

इसी कमाई से अंकित अपनी डाइट को पूरा करते थे. इसके अलावा अंकित ने कुछ दिन हलवाई के पास भी काम किया है. लेकिन इस बीच अंकित ने अपना कसरत करना नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर अंकित ने 75 हार्ड डे चैलेंज के बारे में सुना और उसे पूरा करने की ठानी. 75 हार्ड डे चैलेंज को पूरा कर अंकित इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. अंकित के इस जुनून को देखते हुए पीएम मोदी ने भी उनसे मुलाकात की. आज अंकित किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Chore Haryane Aale गाने ने सोशल मीडिया पर 'गाड़ दिया लट्ठ', एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया ने 'हिलाया सिस्टम', महज चार दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज

ये भी पढ़ें- 75 days challenge : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया ने '75 डे चैलेंज' की कहानी बताई

चंडीगढ़: फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैंयापुरिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने अंकित बैंयापुरिया को 'छोरे हरियाणा आले' गाने के साथ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब सिंगर आर दीप ने अंकित बैंयापुरिया को साथ लेकर गाना 'राम राम करके' लॉन्च किया है. ये गाना पहलवान अंकित बैंयापुरिया पर दर्शाया गया है.

यूट्यूब पर 5 दिन के अंदर इस गाने को 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा गाने को 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 46 सौ से ज्यादा कमेंट लोग अंकित बैंयापुरिया के इस गाने पर कर चुके हैं. ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 'राम राम करके' ये हरियाणवी गाना अंकित बैंयापुरिया की आवाज 'राम राम भाई सारै नै' के साथ शुरू होता है. गाने का अंत भी अंकित की आवाज के साथ होता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने के अंत में अंकित बैंयापुरिया कहते हैं 'भोले बाबा जैसा किसी में दम नहीं, और देसी किसी से कम नहीं.' 3 मिनट 29 सेकेंड के इस गाने में अंकित कसरत करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अंकित की सादगी और उसकी कड़ी मेहनत को गाने में दर्शाया गया है. इस गाने को आर दीप ने गया है. गाने के बोल (लिरिक्स) और म्यूजिक भी आर दीप ने ही दिए हैं. नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया है.

बता दें कि अंकित बैंयापुरिया हरियाणा के सोनीपत जिले के बैयांपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता घर में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं. अंकित को बचपन से ही फिटनेस को लेकर अलग ही जुनून है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी अंकित ने देसी करसत करना नहीं छोड़ा. वो घर पर ही कसरत करते रहे. पढ़ाई के बाद अंकित ने फूड डिलीवरी का काम भी किया. इससे जो भी कमाई होती. उससे घर खर्च चलाया.

इसी कमाई से अंकित अपनी डाइट को पूरा करते थे. इसके अलावा अंकित ने कुछ दिन हलवाई के पास भी काम किया है. लेकिन इस बीच अंकित ने अपना कसरत करना नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर अंकित ने 75 हार्ड डे चैलेंज के बारे में सुना और उसे पूरा करने की ठानी. 75 हार्ड डे चैलेंज को पूरा कर अंकित इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. अंकित के इस जुनून को देखते हुए पीएम मोदी ने भी उनसे मुलाकात की. आज अंकित किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Chore Haryane Aale गाने ने सोशल मीडिया पर 'गाड़ दिया लट्ठ', एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया ने 'हिलाया सिस्टम', महज चार दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज

ये भी पढ़ें- 75 days challenge : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया ने '75 डे चैलेंज' की कहानी बताई

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.