चंडीगढ़ः हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के एनकांउटर पर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है. विज ने लिखा है कि हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर क्या - हुआ कैसे हुआ पर ठीक हुआ.
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. चारों आरोपियों ने गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी थी. तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया.
विज का ट्वीट
इसी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट किया है. विज ने लिखा है कि 'आरोपी ढेर क्या हुआ कैसे हुआ पर ठीक हुआ.'
-
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर क्या - हुआ कैसे हुआ पर ठीक हुआ ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर क्या - हुआ कैसे हुआ पर ठीक हुआ ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 6, 2019हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर क्या - हुआ कैसे हुआ पर ठीक हुआ ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 6, 2019
इससे पहले भी अनिल विज ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ होने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था कि अब अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ होगा, जिससे अपराध कम होंगे.
- — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 5, 2019
">— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 5, 2019
ये भी पढ़ेंः हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर
ये है मामला
गौरतलब है कि 27 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव पिछले 27 नवंबर को हैदराबाद के पास एक पुलिया के नीचे मिला था. वह एक दिन पहले से लापता थी. कुछ राहगीरों ने उसके शव को देख पुलिस को उसकी जानकारी दी थी. मृतका की छोटी बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
उसने कहा था कि बुधवार रात नौ बजकर 22 मिनट पर उसकी बहन ने उसे फोन कर कहा था कि वो टोल प्लाजा पर फंसी हैं. किसी ने उसे उसके स्कूटर के टायर की हवा निकले होने की जानकारी देते हुए मदद की पेशकश की थी.
पुलिस जांच में ये सामने आया था कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी गई.