चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में कई अन्य राज्यों के भी स्वास्थ्य मंत्री जुड़े थे. बैठक के बाद अनिल विज ने बताया कि उन्होंने बैठक में कहा है कि दोबारा से ऑक्सीजन का वितरिण किए जाने की जरूरत है और हरियाणा को उनके आसपास के प्लांट से ही ऑक्सीजन दी जानी चाहिए.
वहीं वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने कहा कि अभी तक 35 लाख पहली डोज और 8 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई है. केंद्रीय मंत्री से उन्होंने कहा है कि राज्य को और वैक्सीन की जरूरत है ताकि दूसरी खुराक समय पर दी जा सके. वहीं वैक्सीन खराब होने के मामले में हरियाणा आगे होने के सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने जवाब मांग लिया है. जवाब आने के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे.
केंद्र से हरियाणा सरकार की मांग
केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 4 मई से लगातार 12 मई तक कोरोना संक्रमण के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 280 एमटी ऑक्सीजन तैयार करने की व्यवस्था है, इसलिए हरियाणा को अपने हिस्से की ऑक्सीजन हरियाणा से ही उपलब्ध करवाई जाए और दूसरे प्रदेशों को उनके आसपास से ही ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
ये भी पढ़िए: VIDEO: निजी अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार, ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़पकर महिला ने गेट पर तोड़ा दम
बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को चर्चा के लिए शामिल किया गया था, जिसमें कोरोना के हालत और वैक्सीनेशन की रफ्तार पर मंथन किया गया.