चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के मैदान में हरियाणा में लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसी कड़ी में इनेलो और जेजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारे गए नए चेहरों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. अनिल विज ने कहा कि विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहीं बचे जिन्हें वो मैदान में उतार सके.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष को हरियाणा में बीजेपी के सामने लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई उम्मीदवार बचा ही नहीं है तो ऐसे में पुराने दिग्गजों पर दांव लगाने की बात आती है तो विपक्ष अपने बच्चों को आगे कर रहा है. विज ने कहा कि मोदी की सुनामी में सारे गठबंधन और उनकी उम्मीदें बह जाएगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. एक ओर जहां कुछ पार्टियां पुराने चेहरों पर ही दांव खेल रही है तो वहीं कुछ नए चेहरों भी इस चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं. बात करें इनेलो और जेजेपी की तो दोनों ही पार्टियों ने एक-दो पुराने चेहरों को छोड़कर नए उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है. हालांकि बीजेपी ने भी दो नए उम्मीदवार सिरसा से सुनिता दुग्गल तो करनाल से संजय भाटिया को मैदान में उतारा है.