चंडीगढ़: अंबाला में करंट लगने से महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा एक्शन लेते हुए 5 डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. ये सभी सहजादपुर सीएचसी के डॉक्टर हैं और महिला को जब इलाज की सख्त जरूरत थी, तब सभी अस्पताल से नदारद थे.
डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई थी महिला की मौत
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिन डॉक्टरों को निलंबित किया है. उनमें पांच महिला डॉक्टर्स और एक पुरुष डॉक्टर शामिल हैं. मंत्री अनिल विज ने देर शाम चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि शहजादपुर कस्बे की रहने वाली 32 वर्षीय महिला को उसके परिजन करंट लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए थे.
लेकिन उस समय स्वास्थ्य केंद्र में कुछ डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने से पहले ही जा चुके थे और जिन डाक्टरों की ड्यूटी थी वो पहुंचे नहीं थे. जिसकी वजह से पीड़ित महिला का इलाज नहीं हो पाया और 24 अक्टूबर को पीड़ित महिला की मौत हो गई.
अनिल विज ने पांचों डॉक्टरों को निलंबित करने के दिए आदेश
अंबाला चीफ मेडिकल ऑफिसर द्वारा जांच रिपोर्ट में इन सभी डॉक्टरों को दोषी ठहराया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए इन पांचों डॉक्टरों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं जो कि तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है की ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी और अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 IAS के तबादले