चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है. अनिल विज ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें, सरकार की बात सुनें.
अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार का मकसद है कि जिंदगी चलती रहे और जिंदगी बचती भी रहे. हम पूरी सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू को लागू करेंगे. नाइट कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की छूट किसी की नहीं दी जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को ही अनुमति मिलेगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह
विज ने कहा हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव के दौरान 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही अनिल विज ये भी बताया कि उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग, स्वास्थ्य एवं गृह विभाग के अधिकारियों को सख्ती से नियमों के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.