ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए सख्ती और प्यार दोनों तरीके अपनाएंगे- अनिल विज

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में भारी संख्या में एक विशेष समुदाय के लोगों के इकट्ठा होने के बाद कोरोना वायरस के मरीज मिलने के चलते हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है. गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव को हरियाणा के उन लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने इस मरकज में हिस्सा लिया था.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन वाले मामले को लेकर सरकार पूरी तरीके से गंभीर है और जल्द ही गृह विभाग की अलग से बैठक बुलाई जाएगी. फिलहाल पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए कहा गया है जो मरकज में शामिल थे. इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन लोगों पर आगामी इलाज शुरू करवाया जाएगा ताकि प्रदेश में हालत ज्यादा खराब ना हो.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान हरियाणा के सभी विभागों की समीक्षा की गई है. इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों के काम करने की संतोषजनक रिपोर्ट मिली है. विज ने बताया कि कोरोना बीमारी से निपटने के लिए सरकार सख्ती और प्यार दोनों तरीके रही है और किसी को भी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने दी जाएगी.

कोरोना से निपटने के लिए सख्ती और प्यार दोनों तरीके अपनाएंगे- अनिल विज

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज को गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना रोकने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी. गृह सचिव को इस मामले की जांच करके हरियाणा से कितने लोग इसमें शामिल हुए यह पता लगाने के लिए कहा गया है. इसके अनुसार जो भी जानकारी आएगी उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहने की अपील की.

फिलहाल हरियाणा के मंत्री गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम कदमों पर कैबिनेट मीटिंग में मंथन होने की बात कही. साथ ही प्रदेश के तमाम विभाग सामूहिक रूप से बेहतर काम कर रहे हैं यह भी दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस ने के तमाम जरूरी उपाय किए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन वाले मामले को लेकर सरकार पूरी तरीके से गंभीर है और जल्द ही गृह विभाग की अलग से बैठक बुलाई जाएगी. फिलहाल पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए कहा गया है जो मरकज में शामिल थे. इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन लोगों पर आगामी इलाज शुरू करवाया जाएगा ताकि प्रदेश में हालत ज्यादा खराब ना हो.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान हरियाणा के सभी विभागों की समीक्षा की गई है. इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों के काम करने की संतोषजनक रिपोर्ट मिली है. विज ने बताया कि कोरोना बीमारी से निपटने के लिए सरकार सख्ती और प्यार दोनों तरीके रही है और किसी को भी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने दी जाएगी.

कोरोना से निपटने के लिए सख्ती और प्यार दोनों तरीके अपनाएंगे- अनिल विज

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज को गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना रोकने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी. गृह सचिव को इस मामले की जांच करके हरियाणा से कितने लोग इसमें शामिल हुए यह पता लगाने के लिए कहा गया है. इसके अनुसार जो भी जानकारी आएगी उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहने की अपील की.

फिलहाल हरियाणा के मंत्री गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम कदमों पर कैबिनेट मीटिंग में मंथन होने की बात कही. साथ ही प्रदेश के तमाम विभाग सामूहिक रूप से बेहतर काम कर रहे हैं यह भी दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस ने के तमाम जरूरी उपाय किए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.