चंडीगढ़: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मानें तो हरियाणा को आवंटित हुई ऑक्सीजन से ज्यादा ऑक्सीजन की दरकार है. इसके अलावा हरियाणा में ऑक्सीजन लाने वाले टैंकरों की भी कमी है.
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में हमें 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 252 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है. ओडिशा से हमें जो ऑक्सीजन आवंटित हुई है, हम वो पूरी नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि टैंकर की कमी है. आज की बैठक में जल्दी से जल्दी टैंकर आयात करने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा में 50 से ज्यादा बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना हुआ अनिवार्य
बता दें कि हरियाणा में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों की ज्यादा संख्या की वजह से प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद राज्य सरकार के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने हरियाणा को दी जाने वाली ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर 252 मीट्रिक टन कर दिया था. जिसे अब हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने नाकाफी बताया है.