ETV Bharat / state

हरियाणा में एक बार फिर से होगा सीरो सर्वे- विज - अनिल विज सीरो सर्वे हरियाणा

प्रदेश में एक बार फिर सीरो सर्वे होने जा रहा है. विभाग की ओर से इस बार एक एप बनाकर ये सर्वे किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ये जानकारी दी.

anil vij on sero survey
anil vij on sero survey
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:47 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में सीरो टेस्ट करवाने का फैसला किया है. इस बार टेस्ट की निगरानी एक मोबाइल एप के द्वारा की जाएगी. गुरुवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पिछली बार करवाए गए सीरो टेस्ट में प्रदेश के 8 फीसदी लोगों के बीच कोरोना एंटी-डॉट मिली थी.

उन्होंने कहा कि सर्वे की निगरानी के लिए सुपरवाइजर की टीम बना दी गई है. इस बार जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा उसके पास एसएमएस भी भेजा जाएगा. वहीं प्रदेश में मध्यवधि चुनाव के ओपी चौटाला के बयान पर विज ने कहा कि इस तरह की अटकलों का कोई मतलब नहीं है, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

सुनिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 1205 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,45,507 हो गई है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,33,706 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 10,187 हो गई है. वहीं अब तक 1614 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- 'अशोक अरोड़ा सहित कई नेता चाहते हैं वापसी, जेजेपी के भी कई विधायक छोड़ेंगे पार्टी'

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में सीरो टेस्ट करवाने का फैसला किया है. इस बार टेस्ट की निगरानी एक मोबाइल एप के द्वारा की जाएगी. गुरुवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पिछली बार करवाए गए सीरो टेस्ट में प्रदेश के 8 फीसदी लोगों के बीच कोरोना एंटी-डॉट मिली थी.

उन्होंने कहा कि सर्वे की निगरानी के लिए सुपरवाइजर की टीम बना दी गई है. इस बार जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा उसके पास एसएमएस भी भेजा जाएगा. वहीं प्रदेश में मध्यवधि चुनाव के ओपी चौटाला के बयान पर विज ने कहा कि इस तरह की अटकलों का कोई मतलब नहीं है, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

सुनिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 1205 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,45,507 हो गई है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,33,706 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 10,187 हो गई है. वहीं अब तक 1614 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- 'अशोक अरोड़ा सहित कई नेता चाहते हैं वापसी, जेजेपी के भी कई विधायक छोड़ेंगे पार्टी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.