चंडीगढ़: सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज नगरपालिका कर्मचारी संघ से मुलाकात करेंगे. शाम चार बजे अनिल विज इन कर्मचारियों की कई मांगों को लेकर बैठक करेंगे. इससे पहले सरकार के अनुरोध पर 6 से 8 जुलाई तक प्रस्तावित हड़ताल को कर्मचारियों ने स्थगित कर दिया था.
बता दें कि ये बैठक अनिल विज ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में बुलाई है. इस बैठक में शहरी निकाय कर्मियों की करीब एक दर्जन मांगों पर चर्चा की जाएगी. नगरपालिका कर्मचारी संघ की ओर से 6 से 8 जुलाई तक हड़ताल पर जाने के फैसले को सरकार के कहने पर स्थगित कर दिया था, जिसके बाद अनिल विज ने इनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था.
गौरतलब है कि इन कर्मचारियों का कहना था कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन वायरस से बचाव के लिए उन्हें सुरक्षा उपकरण भी पूरी तरह से नहीं मिले. इसके बाद कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ा और फिर प्रस्तावित आंदोलन को सरकार के कहने पर टाल दिया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में रविवार को मिले 93 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत