चंडीगढ़: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद कई लोग उनके समर्थन में तो कई उनके खिलाफ हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने जहां दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथी बताया है तो अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी दीपिका पादुकोण पर करारा हमला बोला है.
दीपिका पर अनिल विज ने साधा निशाना
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोमोशन को व्यापार बना चुकी हैं. जहां उनका माल बिकता है, वो वहां चली जाती है, इसलिए उन्हें तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म जगत का मेडल वापसी गैंग भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं. ये मेडल वापसी गैंग के लोग सभ्य समाज में रहकर देश को बांटने का काम करते हैं.
'JNU हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार'
अनिल विज ने आगे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से लोगों को भिड़ाने का काम करती आई है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि देश अभ समझ चुका है.
'सीएम के साथ नहीं कोई विवाद'
वहीं सीआईडी पर अपने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच जारी तनातनी पर उन्होंने कहा कि विभाग को लेकर उनका सीएम के साथ कोई मतभेद नहीं है. सीएम उनके बहुत अच्छे मित्र हैं. कोई लड़ाई की बात है ही नहीं.
ये भी पढ़िए: खापों को किया जा रहा है बदनाम, एक गांव में और सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए- सीएम खट्टर
बता दें कि दीपिका पादुकोण जेएनयू हिंसा छात्रों के समर्थन में जेएनयू कैंपस गई थी. यहां पर दीपिका ने JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की थी. दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से विवाद बढ़ गया है. इस दौरे पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. बीजेपी ने कहा था कि दीपिका अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई हैं. शुक्रवार को ही दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक रिलीज हुई है.