चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने 32 पेज के घोषणा पत्र में खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत देते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर अधिक जोर देने के लिए नई तकनीकी पर विचार करने की बात भी कही गई है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी काम हमने पिछले पांच सालों में किया है और आने वाले समय में करने वाले हैं उसको देखते हुए ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है.
विकास है मुख्य मुद्दा- अनिल जैन
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि सर्वे भवंतु के सोच के साथ सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही सबसे पहले और प्रमुख है तो उनके विकास के लिए हमने इस मेनिफेस्टो को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इसलिए ही हमने इसका नाम म्हारे सपने का हरियाणा दिया है. अनिल जैन ने कहा कि इस घोषणा पत्र के साथ-साथ पार्टी केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए विकास कार्य को लेकर जनता के बीच उतरेगी.
विपक्ष को अनिल जैन का जवाब
विपक्ष द्वारा लगातार निशाना साधने पर अनिल जैन ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो में वही वादे हैं जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं. अनिल जैन ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की तरह उनका घोषणा पत्र झूठा नहीं बल्कि सच्चा और अच्छा मेनिफेस्टो है जो सरकार बनने पर आगामी समय के विजन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास के साथ हम हरियाणा में 75 पार कर फिर से अपनी सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 'बीजेपी ने 150 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया, ये घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र है'
बीजेपी का घोषणा पत्र
हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी की तरफ से अपने घोषणा पत्र को 'म्हारे सपने का हरियाणा' के तौर पर जारी किया गया है. जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. बीजेपी के मेनिफेस्टो को जारी करने के दौरान बीजेपी के राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे.
बता दें कि इससे पहले 11 अक्टूबर को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसके बाद शनिवार को चंडीगढ़ में इनेलो ने अपना घोषणापत्र जारी कर सभी वर्गों को साधने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी का काम घोषणा करना, हमें ही सरकार बनाकर उनके मेनिफेस्टो को पूरा करना पड़ेगा'