ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स का जेल भरो आंदोलन, बड़ी संख्या में दी गिरफ्तारी - haryana news in hindi

हरियाणा में पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं. सरकार द्वारा मांगें नहीं मानने पर यूनियन ने बुधवार को जेल भरो आंदोलन का आह्वान (Jail Bharo movement in Haryana) किया. जिसके तहत प्रदशनकारी वर्कर्स ने प्रदेश में कई जगहों पर पुलिस को गिरफ्तारी दी.

Anganwadi workers protest Haryana
हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर्स का आंदोलन जारी, यूनियन ने किया जेल भरो आंदोलन का आह्वान
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन की हड़ताल लगातार जारी है. इसी बीच बुधवार को यूनियन की तरफ से जेल भरो आंदोलन का आह्वान (Jail Bharo movement in Haryana) किया गया. जिसके तहत प्रदेश में कई जगहों पर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स (Anganwadi workers protest Haryana) ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारियां दी. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स को कई अन्य संगठनों का भी साथ मिला. वहीं प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स और अन्य यूनियन के कर्मचारियों ने कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई.

बता दें कि पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को अपने केंद्र पर वापस लौटने की बात कही थी और ड्यूटी पर वापस नहीं लौटने पर सेवाएं समाप्त करने की चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद भी आंगनबाड़ी वर्कर ड्यूटी पर नहीं लौटी हैं. गौरतलब है कि सरकार के साथ आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल की कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाने वाले मानदेय को भी बढ़ाने की घोषणा की और इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल करने तथा रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की थी. उसके बाद भी आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई.

Anganwadi workers protest Hisar
हिसार में गिरफ्तारी देते हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स

हिसार में जेल भरो आंदोलन

हिसार में जेल भरो आंदोलन के तहत उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना (Anganwadi workers protest Hisar) देकर करीब 500 से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर ने गिरफ्तारी दी. बता दें कि पुलिस सभी आंगनबाड़ी वर्करों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई है. फिलहाल आंगनबाड़ी वर्करों को पुलिस लाइन में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर दी गिरफ्तारियां

रेवाड़ी में जेल भरो आंदोलन

बुधवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के तहत रेवाड़ी में भी वर्कर्स ने लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर (Anganwadi workers protest Rewari) अपनी गिरफ्तारी दी. वहीं मुख्यमंत्री के नाम DDPO को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत का ड्रामा कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा खुद 2018 में किए गए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है. दूसरी और केंद्र व राज्य सरकार 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है. जिसमें आंगनवाड़ी कर्मियों को स्थाई कर्मचारी मानने व न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कहा गया है. इसलिए मजबूरी में आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.

Anganwadi workers protest Rewari
रेवाड़ी में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

सोनीपत में जेल भरो आंदोलन

बुधवार को हर जिले के लघु सचिवालय के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन (Anganwadi workers protest Sonipat) किया और अपनी मांगों को लेकर गिरफ्तारियां दी. इसी कड़ी में सोनीपत के लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और पुलिस की बसों में बैठकर जेल भरो आंदोलन का समर्थन किया. हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेतन वृद्धि, ऑनलाइन काम ना करने और सरकारी कर्मचारी बनने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं इस जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई, अधिकतर आंदोलनकारियों ने फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं की.

Anganwadi workers protest Sonipat
सोनीपत में सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरियाणा में ESMA लागू, 6 महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगा प्रतिबंध

भिवानी में भी 1500 वर्करों ने दी गिरफ्तारी

भिवानी जिले में भी 1500 आंगनबाड़ी कर्मियों ने बुधवार को जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दी. मौके पर ही मौजूद डीएसपी ने गिरफ्तारी दर्ज की व एसडीएम ने कोरोना व व्यवस्था ना होने का हवाला देकर सभी कर्मियों को रिहा कर दिया. जेल भरो आंदोलन की अध्यक्षता ईश्वर देवी व संचालन सुदेश प्रेमनगर ने किया. आंगनबाडी कर्मियों ने पीटीआई पर दर्ज मुकदमों की निंदा की व स्वास्थय कर्मियों पर एस्मा लगाने की भी कडे शब्दों में निन्दा करते तुरन्त मुकदमों व एस्मा को वापस लेने की मांग की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन की हड़ताल लगातार जारी है. इसी बीच बुधवार को यूनियन की तरफ से जेल भरो आंदोलन का आह्वान (Jail Bharo movement in Haryana) किया गया. जिसके तहत प्रदेश में कई जगहों पर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स (Anganwadi workers protest Haryana) ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारियां दी. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स को कई अन्य संगठनों का भी साथ मिला. वहीं प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स और अन्य यूनियन के कर्मचारियों ने कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई.

बता दें कि पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को अपने केंद्र पर वापस लौटने की बात कही थी और ड्यूटी पर वापस नहीं लौटने पर सेवाएं समाप्त करने की चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद भी आंगनबाड़ी वर्कर ड्यूटी पर नहीं लौटी हैं. गौरतलब है कि सरकार के साथ आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल की कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाने वाले मानदेय को भी बढ़ाने की घोषणा की और इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल करने तथा रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की थी. उसके बाद भी आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई.

Anganwadi workers protest Hisar
हिसार में गिरफ्तारी देते हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स

हिसार में जेल भरो आंदोलन

हिसार में जेल भरो आंदोलन के तहत उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना (Anganwadi workers protest Hisar) देकर करीब 500 से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर ने गिरफ्तारी दी. बता दें कि पुलिस सभी आंगनबाड़ी वर्करों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई है. फिलहाल आंगनबाड़ी वर्करों को पुलिस लाइन में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर दी गिरफ्तारियां

रेवाड़ी में जेल भरो आंदोलन

बुधवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के तहत रेवाड़ी में भी वर्कर्स ने लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर (Anganwadi workers protest Rewari) अपनी गिरफ्तारी दी. वहीं मुख्यमंत्री के नाम DDPO को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत का ड्रामा कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा खुद 2018 में किए गए समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है. दूसरी और केंद्र व राज्य सरकार 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है. जिसमें आंगनवाड़ी कर्मियों को स्थाई कर्मचारी मानने व न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कहा गया है. इसलिए मजबूरी में आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया है.

Anganwadi workers protest Rewari
रेवाड़ी में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

सोनीपत में जेल भरो आंदोलन

बुधवार को हर जिले के लघु सचिवालय के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन (Anganwadi workers protest Sonipat) किया और अपनी मांगों को लेकर गिरफ्तारियां दी. इसी कड़ी में सोनीपत के लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और पुलिस की बसों में बैठकर जेल भरो आंदोलन का समर्थन किया. हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेतन वृद्धि, ऑनलाइन काम ना करने और सरकारी कर्मचारी बनने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं इस जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई, अधिकतर आंदोलनकारियों ने फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं की.

Anganwadi workers protest Sonipat
सोनीपत में सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हरियाणा में ESMA लागू, 6 महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर लगा प्रतिबंध

भिवानी में भी 1500 वर्करों ने दी गिरफ्तारी

भिवानी जिले में भी 1500 आंगनबाड़ी कर्मियों ने बुधवार को जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दी. मौके पर ही मौजूद डीएसपी ने गिरफ्तारी दर्ज की व एसडीएम ने कोरोना व व्यवस्था ना होने का हवाला देकर सभी कर्मियों को रिहा कर दिया. जेल भरो आंदोलन की अध्यक्षता ईश्वर देवी व संचालन सुदेश प्रेमनगर ने किया. आंगनबाडी कर्मियों ने पीटीआई पर दर्ज मुकदमों की निंदा की व स्वास्थय कर्मियों पर एस्मा लगाने की भी कडे शब्दों में निन्दा करते तुरन्त मुकदमों व एस्मा को वापस लेने की मांग की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.